पत्रकारिता जगत का उभरता सितारा व प्रेस क्लब महानगर रुड़की के सचिव सलमान मलिक बने गरीबो व बेसहारा लोगो के ठिठुरती ठंड में सहारा,,,

पत्रकारिता जगत का उभरता सितारा व प्रेस क्लब महानगर रुड़की के सचिव सलमान मलिक बने गरीबो व बेसहारा लोगो के ठिठुरती ठंड में सहारा,,,

पत्रकारिता जगत का उभरता सितारा व प्रेस क्लब महानगर रुड़की के सचिव सलमान मलिक बने गरीबो व बेसहारा लोगो के ठिठुरती ठंड में सहारा,,,

कलम के सिपाही का मानवीय चेहरा, सलमान मलिक ने बांटे गर्म कपड़े,​ठिठुरती ठंड में बने सहारा…

रुड़की।
उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है, लेकिन इस हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में कुछ हाथ ऐसे भी हैं जो दूसरों को गर्मी और राहत देने का काम कर रहे हैं। रुड़की के पिरान कलियर से एक ऐसी ही मानवता भरी खबर सामने आई है, जहाँ वरिष्ठ पत्रकार सलमान मलिक ने कलम के साथ-साथ अब समाज सेवा का मोर्चा भी संभाल लिया है। विश्व प्रसिद्ध दरगाह पिरान कलियर का यह इलाका इन दिनों भीषण शीतलहर की चपेट में है। आसमान से बरसती आफत और ठिठुरन ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। सबसे ज्यादा बुरा हाल उन मासूम बच्चों और बुजुर्गों का है, जिनके पास इस ठंड से बचने के लिए पर्याप्त साधन नहीं हैं।
​ऐसे में वरिष्ठ पत्रकार सलमान मलिक ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए एक सराहनीय पहल की है। उन्होंने खुद गलियों और चौराहों पर उतरकर उन मासूमों और बुजुर्गों की तलाश की जो ठंड में ठिठुरने को मजबूर थे।
​सलमान मलिक ने न केवल लोगों का हाल जाना बल्कि बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े और जैकेट वितरित किए। उनके इस प्रयास ने न जाने कितने चेहरों पर मुस्कान ला दी।
​वरिष्ठ पत्रकार सलमान मलिक का कहना है कि ​इस भीषण ठंड में कोई भूखा या नग्न न रहे यही सच्ची इंसानियत है। समाज का हर सक्षम व्यक्ति अगर थोड़ा सा योगदान दे, तो कोई भी बेसहारा ठंड से नहीं मरेगा।
​आज के दौर में जहाँ लोग अपनी व्यस्त जिंदगी से बाहर नहीं निकल पाते, वहीं सलमान मलिक का यह कदम समाज के लिए एक प्रेरणा है। उनकी यह मुहिम बताती है कि पत्रकारिता केवल खबरें दिखाने का नाम नहीं, बल्कि समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने का भी नाम है।

उत्तराखंड