लूट की घटना को अंजाम देने वाले सभी 05 आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लूटी गई 91,950 रुपये नकद, 02 अवैध तमंचे (.315 बोर), 04 जिंदा कारतूस, 02 अवैध चाकू और 01 आलानकब किया बरामद,,,
देहरादून:
देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में हुई सनसनीखेज लूट की वारदात का दून पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए मुजफ्फरनगर से सक्रिय एक उभरते गैंग का पर्दाफाश कर दिया है। हैरानी की बात यह रही कि इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड कोई बाहरी नहीं, बल्कि वादी का ही रिश्तेदार—फुफेरी बहन का पति—निकला। दून पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज कुछ ही दिनों में घटना का खुलासा कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से लूटी गई नगदी, अवैध हथियार व घटना में इस्तेमाल सामान भी बरामद किया गया है।
एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर चला सघन अभियान….
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने मामले को प्राथमिकता पर लेते हुए तत्काल खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली पटेलनगर सहित कई पुलिस टीमों का गठन किया गया। टीमों ने घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखी और स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुराने आपराधिक रिकॉर्ड खंगालते हुए संदिग्धों का भौतिक सत्यापन भी किया गया।
प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान सिंह के नेतृत्व में बड़ी कामयाबी…..
लगातार की जा रही पुलिस कार्रवाई के तहत कोतवाली पटेलनगर प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तेलपुर चौक के पास चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले सभी 05 आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लूटी गई 91,950 रुपये नकद, 02 अवैध तमंचे (.315 बोर), 04 जिंदा कारतूस, 02 अवैध चाकू और 01 आलानकब बरामद किया गया।
रिश्ते की आड़ में रची गई थी लूट की साजिश……
पूछताछ में मुख्य आरोपी बुशरान राणा ने कबूल किया कि वह वादी का रिश्तेदार है और उसे वादी ने सहारनपुर स्थित जमीन के करोड़ों रुपये में सौदे की पूरी जानकारी थी। उसे विश्वास था कि बयाने के तौर पर वादी के घर भारी रकम मौजूद होगी। इसी लालच में उसने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की साजिश रची। 8 जनवरी की रात आरोपियों ने तमंचे और चाकू के बल पर घर में घुसकर परिजनों को आतंकित किया और लूट की वारदात को अंजाम दिया। हालांकि जमीन का सौदा निरस्त हो जाने के कारण आरोपियों को अपेक्षित रकम नहीं मिली और वे केवल करीब एक लाख रुपये व कुछ ज्वैलरी ही लूट सके। पुलिस अब लूटी गई ज्वैलरी की बरामदगी के लिए अभियुक्तों का पीसीआर रिमांड लेकर आगे की कार्रवाई करेगी।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण….
1:- बुशरान राणा पुत्र स्व. याकूब, निवासी शिवपुरी नई बस्ती, थाना खतौली, मुजफ्फरनगर (उ.प्र.), उम्र 31 वर्ष
2:- आसिफ उर्फ बबलू पुत्र स्व. बाबू, निवासी शिव मंदिर रोड, खतौली, मुजफ्फरनगर, उम्र 35 वर्ष
3:- इरफान पुत्र स्व. छौनी, निवासी किजियान मोहल्ला, मुजफ्फरनगर, उम्र 45 वर्ष
4:- राजकुमार उर्फ अनिल पुत्र स्व. बलदेव, निवासी ग्राम उमरपुर, थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर, उम्र 55 वर्ष
5:- वासिफ पुत्र स्व. जहीर, निवासी रहमतनगर बघरा, मुजफ्फरनगर, उम्र 36 वर्ष
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी व कर्मचारी…….
इस सफल कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान सिंह, उपनिरीक्षक आशीष कुमार, मुकेश थलेडी, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, सुनीत कुमार, कांस्टेबल बृजेश कुमार, अरशद अली, आबिद अली, आजाद, विनोद राणा, गौरव कुमार, विक्रांत कुमार सहित कोतवाली पटेलनगर, डाकपत्थर चौकी और एसओजी टीम के कई अधिकारी व जवान शामिल रहे।

