तहसीलदार विकास अवस्थी को दरगाह प्रबंधक का अतिरिक्त प्रभार सौंपे जाने के बाद से ही व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने की कवायद हुई तेज ,,,
पिरान कलियर:
दरगाह क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रहीअव्यवस्थाओं पर लगाम कसने के लिए दरगाह प्रशासन अब पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रहा है। रुड़की तहसीलदार विकास अवस्थी को दरगाह प्रबंधक का अतिरिक्त प्रभार सौंपे जाने के बाद से ही व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने की कवायद तेज कर दी गई है। प्रभार ग्रहण करते ही तहसीलदार/दरगाह प्रबंधक विकास अवस्थी लगातार क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं और जहां-जहां अनियमितताएं पाई जा रही हैं, वहां तत्काल कार्रवाई की जा रही है।
मंगलवार को विकास अवस्थी ने पुलिस व दरगाह प्रशासन की संयुक्त टीम के साथ दरगाह परिसर में सघन अभियान चलाया। इस दौरान दरगाह कार्यालय के समीप बने मुसाफिर खाने में लंबे समय से हाजिरी के नाम पर जमे लोगों को बाहर निकाला गया। टीम ने मुसाफिर खाने को खाली कराते हुए वहां व्याप्त अव्यवस्थाओं को समाप्त करने का प्रयास किया। इसके साथ ही दरगाह क्षेत्र में अतिक्रमण कर अस्थायी दुकानों को सजाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई कर अवैध अतिक्रमण हटवाया गया।
इसके अलावा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों को लेकर भी गंभीरता दिखाई गई। दरगाह प्रबंधक ने सीसीटीवी ऑपरेटर को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए जल्द से जल्द खराब कैमरों को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। साथ ही जिन स्थानों पर नए कैमरे लगाए जाने हैं, उन्हें चिन्हित करने के लिए भी कहा गया, ताकि दरगाह परिसर और आसपास के इलाकों में निगरानी व्यवस्था और अधिक प्रभावी बनाई जा सके।
गौरतलब है कि मुसाफिर खाने में लंबे समय से कुछ लोगों द्वारा डेरा जमाए जाने की शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं। पूर्व में भी पुलिस और प्रशासन की ओर से इन्हें हटाने के लिए अभियान चलाए गए, लेकिन कुछ समय बाद फिर से जमावड़ा लग जाता था। इस बार दरगाह प्रबंधक विकास अवस्थी ने सख्त रुख अपनाते हुए न सिर्फ मुसाफिर खाने को खाली कराया, बल्कि आसपास के अतिक्रमण को भी हटवाकर साफ संदेश दिया कि अव्यवस्था और अवैध गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कार्रवाई के दौरान अकाउंटेंट सद्दाम हुसैन, एसआई उपेंद्र सिंह, हेड मोहर्रिर कुंमपाल तोमर, हेड कांस्टेबल रविंद्र बालियान, जितेंद्र सिंह, भादुराम सहित पुलिस व दरगाह प्रशासन के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

