करतार सिंह भडाना ने किया मंगलौर विधानसभा नगलाचीना ग्राम के सैकड़ो ग्रामीणों का स्वागत व सम्मान ,,,
रुड़की।
पूर्व कैबिनेट मंत्री करतार सिंह भडाना ने नारसन खुर्द स्थित अपने कार्यालय पर नगलाचीना ग्राम के ग्रामीणों का पटका पहनकर स्वागत व सम्मान किया। उन्होंने कहा कि मैं सदैव मंगलौर की जनता की सेवा करता रहूंगा । नारसन खुर्द स्थित कार्यालय पर पूर्व कैबिनेट मंत्री करतार सिंह भडाना द्वारा स्वागत व सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहां सैकड़ो की संख्या में ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर नगला चीन ग्राम के ग्रामीणों ने आयोजन में पहुंचकर अपनी समस्याओं को करतार सिंह भड़ाना के समक्ष रखा। कार्यक्रम में पहुंचे ग्रामीणों का करतार सिंह भडाना ने दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भले ही वह पिछली बार हार गए हो परंतु यह हर का फासला बहुत कम था और मुझे इतनी अधिक संख्या में जीत के नजदीक पहुंचने के लिए सभी ग्रामीणों का दिल से धन्यवाद करता हूं और वादा करता हूं कि यदि अगली बार मुझे यहां से टिकट हुआ और मैं जीता हूं तो यह जीत मेरी नहीं जनता की जीत होगी। मैं विधायक नहीं बनूंगा जनता विधायक बनेगी

