कलश यात्रा और व्यास पूजन के साथ रुड़की में श्रीराम कथा महोत्सव का भव्य शुभारंभ,,,

कलश यात्रा और व्यास पूजन के साथ रुड़की में श्रीराम कथा महोत्सव का भव्य शुभारंभ,,,

कलश यात्रा और व्यास पूजन के साथ रुड़की में श्रीराम कथा महोत्सव का भव्य शुभारंभ,,,
रुड़की।
अयोध्या में श्रीराम मंदिर में श्रीराम मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा के वार्षिक महोत्सव की पावन स्मृति में रुड़की में आयोजित श्रीराम कथा महोत्सव का विधिवत एवं भव्य शुभारंभ हुआ।शुभारंभ अवसर पर प्रातः शिव मंदिर,पनियाला रोड से श्रद्धा,भक्ति और उल्लास से परिपूर्ण भव्य कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं सिर पर कलश धारण कर भगवा वस्त्रों में जय श्रीराम के जयघोष के साथ शामिल हुईं।भजन-कीर्तन और ढोल-नगाड़ों के साथ निकली इस यात्रा ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय वातावरण से सराबोर कर दिया।नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया।कलश यात्रा के उपरांत आयोजन स्थल पर मुख्य आचार्य अनुज नौटियाल एवं प्रकाश नौटियाल के पावन सान्निध्य में व्यास पूजन संपन्न कराया गया।विधिवत पूजन-अर्चन के पश्चात श्रीराम कथा महोत्सव का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर कथावाचक पं०जगदीश पैन्यूली के श्रीमुख से श्रीराम कथा का भावपूर्ण व संगीतमय वाचन प्रारंभ हुआ।कथा प्रतिदिन 16 जनवरी से 22 जनवरी तक दोपहर दो बजे से सायं साढ़े पांच बजे बजे तक चलेगी।कथावाचक पं०जगदीश पैन्यूली ने बताया कि श्रीराम कथा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं,बल्कि मर्यादा,धर्म और करुणा के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का माध्यम है।इस आयोजन के माध्यम से समाज में आध्यात्मिक चेतना और संस्कारों का विस्तार किया जा रहा है।इस भव्य धार्मिक आयोजन के मुख्य यजमान हर्ष सैनी एवं विकास चौहान हैं।कार्यक्रम का आयोजन निर्माणाधीन श्री खाटू श्याम मंदिर,पीपल वाली गली,सुभाष नगर,रुड़की में किया जा रहा है। महोत्सव के अंतर्गत बाइस जनवरी को हवन एवं पूर्णाहुति के साथ कथा का विधिवत समापन किया जाएगा,जबकि तेईस जनवरी को अन्न-प्रसाद सेवा का आयोजन होगा।

उत्तराखंड