रेलवे स्टेशन से चोरी हुए मोबाइल के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल,,,
हरिद्वार:
सस्ते के चक्कर में चोरी का मोबाइल खरीदना अब सीधे जेल की टिकट सकता है। ₹1000–1500 में मोबाइल लेने वालों के लिए यह खबर चेतावनी है। जीआरपी हरिद्वार पुलिस ने न सिर्फ रेलवे स्टेशन से चोरी हुए मोबाइल के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा, बल्कि 12 साल से फरार चल रहे दो वारंटियों को भी दबोच कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। जीआरपी हरिद्वार की इस दोहरी सफलता से इलाके में हड़कंप मच गया है।
इस पूरी कार्रवाई के पीछे जीआरपी कप्तान अरुणा भारती का सख्त और कुशल नेतृत्व रहा। उनके निर्देशों पर जीआरपी हरिद्वार पुलिस लगातार इलेक्ट्रॉनिक व मैन्युअल पुलिसिंग को मजबूत करते हुए अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। कप्तान अरुणा भारती के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह साफ संदेश दे दिया है कि चोरी का माल रखने वाला भी उतना ही बड़ा गुनहगार है जितना चोरी करने वाला।
जीआरपी हरिद्वार इंस्पेक्टर विपिन पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अप्रैल 2025 में हरिद्वार रेलवे स्टेशन के टिकट घर से यात्री मुकेश भाई पुत्र वाजुभाई, निवासी राजकोट (गुजरात) का चोरी हुआ रेडमी 12C मोबाइल बरामद करने में सफलता हासिल की। इस मामले में थाना जीआरपी हरिद्वार में मुकदमा दर्ज किया गया था। पहले इस चोरी में शामिल आरोपी आमिर पुत्र अबरार निवासी पक्का बाद, थाना मंडी जिला सहारनपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, जिसने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने मजबूरी बताकर यह चोरी का मोबाइल मात्र ₹1100 में एक व्यक्ति को बेच दिया था।
चोरी का मोबाइल खरीदने वाला आरोपी कमल कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी धामपुर, बिजनौर (हाल निवासी रावली महदूद, सिडकुल हरिद्वार) मोबाइल को कभी-कभार ही ऑन करता था ताकि लोकेशन ट्रेस न हो सके। लेकिन एसओजी की मदद से जीआरपी हरिद्वार पुलिस ने उसे धर दबोचा और चोरी का मोबाइल अपने पास रखने के अपराध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।
मोबाइल बरामदगी में शामिल पुलिस टीम……
सब इंस्पेक्टर प्रीति कर्णवाल
कांस्टेबल ललित कुमार
कांस्टेबल अंकुर कुमार
एसओजी दीपक चौधरी
12 साल से फरार दो वारंटी भी दबोचे गए……
इसी क्रम में जीआरपी हरिद्वार पुलिस ने वर्ष 2014 के आबकारी अधिनियम के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे दो वारंटियों को भी गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नीटू पुत्र मोल्हण सिंह निवासी बरोकी, थाना भोपा (मुजफ्फरनगर) और मोना उर्फ डेविड पुत्र मुनेश निवासी बहारा, थाना तिताली (मुजफ्फरनगर) को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया।
वारंटी गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम…..
सब इंस्पेक्टर प्रमोद सिंह
हेड कांस्टेबल जाहुल हसन
हेड कांस्टेबल करुणेश कुमार (SOG GRP)
कांस्टेबल दीपक चौधरी (SOG GRP)

