जम्मू-कश्मीर स्थित छात्रावास से पढ़ाई के दबाव में घर छोड़कर निकले दो नाबालिग छात्रों को हरिद्वार पुलिस की A.H.T.U. (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) टीम ने सर्द मौसम में किया सुरक्षित रेस्क्यू,,,

जम्मू-कश्मीर स्थित छात्रावास से पढ़ाई के दबाव में घर छोड़कर निकले दो नाबालिग छात्रों को हरिद्वार पुलिस की A.H.T.U. (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) टीम ने सर्द मौसम में किया सुरक्षित रेस्क्यू,,,

जम्मू-कश्मीर स्थित छात्रावास से पढ़ाई के दबाव में घर छोड़कर निकले दो नाबालिग छात्रों को हरिद्वार पुलिस की A.H.T.U. (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) टीम ने सर्द मौसम में किया सुरक्षित रेस्क्यू,,,
हरिद्वार:
जम्मू-कश्मीर स्थित छात्रावास से पढ़ाई के दबाव में घर छोड़कर निकले दो नाबालिग छात्रों को हरिद्वार पुलिस की A.H.T.U. (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) टीम ने सर्द मौसम में सुरक्षित रेस्क्यू कर परिजनों से मिलवाया। हरकी पैड़ी क्षेत्र में ठिठुरती हालत में मिले दोनों बच्चों की सकुशल बरामदगी और पुनर्वास ने न सिर्फ परिजनों की चिंता दूर की, बल्कि मानवीय पुलिसिंग की मिसाल भी पेश की।

मुख्यालय स्तर से गुमशुदा बालक-बालिकाओं और महिला-पुरुषों की तलाश और पुनर्वास के लिए प्रदेशभर में संचालित “ऑपरेशन स्माइल” अभियान के तहत एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में गठित A.H.T.U. टीम ने हरकी पैड़ी क्षेत्र से 11 और 8 वर्ष के दो बालकों को अत्यंत दयनीय अवस्था में रेस्क्यू किया। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वे जम्मू-कश्मीर के निवासी हैं और 15 जनवरी की शाम अपने हॉस्टल वेद मंदिर, जम्मू से भागकर रेल के माध्यम से हरिद्वार पहुंच गए थे।

रेस्क्यू के बाद पुलिस ने विधिसम्मत कार्यवाही करते हुए दोनों बच्चों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया। इसके बाद बाल कल्याण समिति, हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक काउंसलिंग कराई गई और उन्हें खुला आश्रय गृह, कनखल में संरक्षण दिलवाया गया। इस दौरान पुलिस ने विभिन्न माध्यमों से परिजनों से संपर्क साधा।
परिजनों के संपर्क में आने पर आज पुलिस कार्यालय रोशनाबाद, हरिद्वार में एसपी क्राइम/ट्रैफिक जितेंद्र मेहरा और एसपी/क्षेत्राधिकारी सदर निशा यादव की उपस्थिति में दोनों बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। इस भावुक क्षण में परिजनों ने बच्चों को गले लगाते हुए भीगी आंखों से एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल और हरिद्वार पुलिस का आभार जताया।
बरामद बच्चे…..
1:- आहिल, पुत्र रोहित कुमार, उम्र 11 वर्ष, निवासी आंखोंड, आरएस पुरा, जम्मू-कश्मीर
2:- हिमांशु, पुत्र बिरला बाली, उम्र 8 वर्ष, निवासी चीनानि बटनना, जम्मू-कश्मीर
A.H.T.U. टीम हरिद्वार….
1:- निरीक्षक मणि भूषण श्रीवास्तव (प्रभारी)
2:- हेडकांस्टेबल राकेश कुमार
3:- हेडकांस्टेबल बिना गोदियाल
4:- कांस्टेबल दीपकचंद
5:- महिला कांस्टेबल शशि बाला
6:- महिला कांस्टेबल गीता देवी

उत्तराखंड