ईदुल अजहा पर कोई भी नगरवासी पशुओं के अवशेष को खुले में ना फेंके!””अजयसिंह
रुड़की/पिरान कलियर
अनवर राणा!
पिरान कलियर नगर पंचायत क्षेत्र में ईदुल अजहा के त्योहार के सिलसिले में गणमान्य लोगों की शांति व्यवस्था को लेकर एक बैठक का आयोजन थाना प्रभारी पिरान कलियर के द्वारा हज हाउस में किया गया।बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भाग लिया।बैठक के दौरान थाना प्रभारी अजय सिंह ने समस्त नगर वासियो को खुले में कुर्बानी न करने की हिदायत देते हुवे कहा कि कोई भी व्यक्ति खुले में पशुओं की कुर्बानी न करे ओर न ही खुले में कुर्बानी के पशुओं के अवशेष डाले।उन्होंने सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियो से कहां की त्योहार को सभी मिलजुल कर प्यार मुहब्बत से मनाए ।उन्होंने जनता से आह्वान किया कि अगर कोई व्यक्ति अफवाह फैलाने की कोशिश करे तो उसकी सूचना तुरन्त थाना पुलिस को दे।क्षेत्र में साफ सफाई का सभी नगर वासी विशेष ध्यान रखे।इस अवसर पर नाजिम त्यागी सभासद,गुलशद सिद्दीकी,परवेज मालिक,सलीम प्रधान,दिलशाद ,अकरम प्रधान,अकरम होटल वाले,डॉक्टर इरफान,इरफान त्यागी,आरिफ,दानिश सिद्दीकी आदि जनप्रतिनिधियो सहित नगर के अन्य लोग मौजूद रहे।