कलियर पुलिस से गुमशुदा युवक की तलाश की लगाई गुहार

कलियर पुलिस से गुमशुदा युवक की तलाश की लगाई गुहार

पिरान कलियर!
अनवर राणा।
कलियर थाना क्षेत्र के ग्राम मौहम्मदपुर पांडा निवासी मुर्सलीन पुत्र फय्याज ने 3 अगस्त को इमली खेड़ा चौकी में तहरीर देकर बताया था कि उसका पुत्र शमसुद्दीन 19 जुलाई को घर से कलियर के लिए निकला था लेकिन वापस नही लौटा, चौकी पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक की गुमशुदगी दर्ज करते हुए युवक की तलाश शुरू कर दी। पीड़ित मुर्सलीन ने बताया कि एक महीना होने को जा रहा है लेकिन उसके पुत्र शमसुद्दीन का कुछ पता नही चल पाया है, उन्होंने बताया गुमशुदा पुत्र को आस-पास काफी तलाश भी किया गया लेकिन कुछ पता नही लग पाया, जिसके बाद पुलिस को सूचना देकर गुमशुदा युवक की तलाश करने की गुजारिश की गई है।

उत्तराखंड