11अगस्त को हाजी सहजाद के कार्यालय पर तेली समाज के मोज्जिज लोगो की बैठक बुलाई

11अगस्त को हाजी सहजाद के कार्यालय पर तेली समाज के मोज्जिज लोगो की बैठक बुलाई

पूर्व विधायक हाजी सहजाद के नहर किनारा रुड़की स्थित कार्यालय पर छात्र-छात्राओं के आगामी 25 अगस्त के सम्मान समारोह की तैयारी को लेकर तेली बिरादरी के मोज्जिज लोगो की एक अहम बैठक 11 अगस्त दिन रविवार को सुबह 10 बजे होगी।इस बैठक में तेली बिरादरी के प्रदेश भर के गणमान्य लोग उपस्थित होकर आगामी 25 अगस्त दिन रविवार को आर के वेंकट हाल मंगलौर में होने वाले छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह की रूप रेखा से सम्बंधित सभी प्रस्ताव पर विचार विमर्श कर तैयारियों को अमल में लाया जाएगा।इस सम्मान समारोह में तेली बिरादरी के उन बच्चों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने रात दिन मेहनत कर अपनी अपनी कक्षाओं में पहली ,दूसरी,तीसरी रेंक हासिल व 50%अंक प्राप्त कर तेली समाज का मान बढ़ाने का काम किया है।समाज के लोगो के द्वारा इस वर्ष निर्णय लिया गया कि 25 अगस्त दिन रविवार को होने वाले तेली समाज के छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह को भव्य रूप दिया जाये।जिसको लेकर 11 अगस्त दिन रविवार को समाज के मोज्जिज लोगो की मीटिंग पूर्व विधायक हाजी सहजाद के रुड़की कार्यालय पर होना तय हुआ है।

उत्तराखंड