समाज की तरक्की में दीनी तालीम के साथ आधुनिक शिक्षा जरूरी।

समाज की तरक्की में दीनी तालीम के साथ आधुनिक शिक्षा जरूरी।

रुड़की।
अनवर राणा!

पच्चीस अगस्त को समाज के हजारों छात्र-छात्राओं को तेली समाज करेगा सम्मानित।

पूर्व विधायक मौहम्मद शहजाद ने अब किसी राजनीतिक दल को मजबूत ना कर अपनी बिरादरी को मजबूत करने का निर्णय लिया है।शहजाद के मुताबिक वे अपने समाज की तरक्की के लिए अधिक समय लगाएंगे और समाज को एकजुटता के लिए कार्य करते रहेंगे।शहजाद ने कहा कि किसी भी समाज के विकास के लिए शिक्षा का होना बेहद जरूरी है,इसलिए तेली समाज सबसे अधिक तालीम पर जोर देगा।मोहम्मद शहज़ाद ने तेली समाज के गणमान्य लोगों की बैठक में साफ कर दिया कि बिरादरी में फैली बुराईयों को दूर किया जाएगा।दहेज प्रथा के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि तेली समाज अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें, मोबाइल फोन से दूर रखें,बुरे कामों से बचें तथा नशे से दूर रहें, तभी तेली समाज तरक्की कर सकता है।उन्होंने बिरादरी के लोगों से अपील करते हुए कहा कि दीनी तालीम के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा भी अपने बच्चों को दें,तभी समाज तरक्की कर सकता है।उन्होंने जोर देकर कहा की उनका अभी किसी राजनीतिक दल में जाने का कोई इरादा नहीं है और ना ही वे विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।उन्होंने कहा कि फिलहाल वो पच्चीस अगस्त के कार्यक्रम को लेकर व्यस्त हैं,जो मंगलौर में आयोजित किया जाएगा।कार्यक्रम में तेली बिरादरी के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी नसीम उर्फ मुन्ना और संचालन हाजी तसलीम ने किया।इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष चौधरी इस्लाम, सिबतेंन मालिक,डॉक्टर नफीस,घुंगरू पहलवान,सूफी यासीन,पूर्व प्रमुख सईद,,पूर्व प्रधान सलीम, मुज़म्मिल बीडीसी,,इमरान, महबूब,मुस्तकीम आदि अनेक लोग मौजूद थे।

उत्तराखंड