दादुबाँस स्टोन क्रेसर की अनुमति में भर्ती गयी भारी अनियमत्ता

दादुबाँस स्टोन क्रेसर की अनुमति में भर्ती गयी भारी अनियमत्ता

*जिला प्रशासन द्वारा सगीर स्टोन क्रेसर दादुबांस की अनुमति की पोल दी*

*जिला प्रशासन की अनदेखी से लाखों की प्रतिदिन हानि*

रुड़की/कलियर।अनवर राणा

*तहसील हरिद्वार के ग्राम दादुबाँस में भूमाफियाओं द्वारा नदी की धार में जमीन बेंचकर अवैध खनन करने के उद्देश्य से दूसरे एक यू पी के चर्चित स्टोन क्रेसर मालिक को यहां पर ग्राम समाज व नदी की जमीन पर एक स्टोन क्रेसर छह महीने पूर्व लगवाया ।मजेदार बात यह है कि नदी की धार में लगाये गए स्टोन क्रेसर को जिला प्रशासन व खनन विभाग ने भी अनुमति देने में भारी अनियमितताओं को जानबूझकर अवैध कमाई कर अंजाम दिया गया है।जबकि स्टोन क्रेसर लगाने के लिये धार्मिक स्थान,वन विभाग,नदी की धार से 200 मीटर की दूरी होना अनिवार्य बताया जा रहा है।परंतु सगीर स्टोन क्रेशर के निर्माण में अनियमितता व मानकों की भारी अनियमित बरती गई है जिसकी पोल बरसात की पहली ही बारिस से रतमऊ नदी में आये पानी ने खोलकर रख दी है।यही नही नदी की धार में तो यह क्रेसर है ही वही स्लामिक मदरसे से भी 200 मीटर दूरी पर नही होने के बावजूद तहसील प्रशासन के कर्मचारियों द्वारा अपनी रिपोर्ट में कैसे अनुमति दी गयो इसका कोई अंदाज नही लगाया जा सकता।खनन विभाग के कुछ भृष्ट अधिकारियों से मिलकर इस स्टोन क्रेसर के मालिक ने अपना स्टॉक भी नियम विरुद्ध दिखाकर क्रेसर को रात को चलाया जा रहा है।जबकि उक्त स्टोन क्रेसर स्वामी पर एक बीघा का पट्टा भी कच्चा माल उठाने के लिये जिला अधिकारी द्वारा अलाट नही किया गया।क्षेत्र के लगभग 50 ट्रेक्टर ट्राली मालिक दिनरात क्रेसर के चारो तरफ राजस्व विभाग की जमीन ,नदी की जमीन से कच्चा माल उठाकर उक्त स्टोन क्रेसर की पूर्ति कर स्वार्थ पूर्ति में लगे है जिससे जिला प्रशासन की अनदेखी से प्रतिदिन लाखो रुपये राजस्व की हानि उठानी पड़ रही है।*

उत्तराखंड