नगर पंचायत कलियर के पांच सभासदों ने विधुत विभाग को दी चेतावनी।

नगर पंचायत कलियर के पांच सभासदों ने विधुत विभाग को दी चेतावनी।

रुड़की/कलियर
अनवर राणा

नगर पंचायत पिरान कलियर सहित पूरे फीडर क्षेत्र में कई दिनों से अचानक की जा रही विधुत कटौती से हो रही परेशानियों को लेकर आज पांच सभासदों ने विधुत विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र देकर अवगत कराया कि पिछले काफी समय से विधुत वितरण खण्ड रुड़की की तरफ से अचानक विधुत कटौती की जा रही है जबकि फैक्ट्रीयों में बीजली की सप्लाई बराबर दी जा रही है।उन्होंने अधिशासी अभियंता से मांग की है कि यदि जल्द ही इस घोर समस्या पर कोई ध्यान नही दिया गया तो नगरवासियों को धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा ।सभासदों का कहना यह भी है कि रात को पांच से आठ घण्टे तक सप्लाई अकारण ही रोके जाने से नगर वासियो का जीना दूभर हो गया है वही पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को भी भारी परेशानियों का सामना करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। सभासदों नाजिम त्यागी,गुलशाद सिद्दीकी,पति अकरम सबरी,सभासद पुत्र डॉ दिलशाद,पति परवेज मलिक,का कहना है कि यदि पत्र पर कोई कार्यवाही नही की गई तो नगर पंचायत वासियो के सहयोग से विधुत विभाग के अधिकारियों के कार्यालय पर प्रदर्शन व धरना दिया जाएगा।

उत्तराखंड