शाह मंजर अली एजाज कुद्दुसी साबरी उर्फ शिंमी मिया का चौथे उर्स की धूम,, दूर-दराज से आए अक़ीदत

शाह मंजर अली एजाज कुद्दुसी साबरी उर्फ शिंमी मिया का चौथे उर्स की धूम,, दूर-दराज से आए अक़ीदत

प्रवेज़ आलम पिरान कलियर:-

सूफी संतों की नगरी पिरान कलियर दरगाह अब्दाल साहब स्थित शाह मंजर एजाज कुददुसी साबरी का चौथा सालाना उर्स बड़ी धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है। उर्स का आगाज रविवार को महफिले मिलाद शरीफ के साथ हुआ। तीन दिवसीय चलने वाला इस उर्स मे दूर दराज से अकीदतमंद दरगाह पर अपनी अकीदत पेश करने के लिए पहुँचे।

सूफी संतो की नगरी पिरान कलियर मे चारो ओर बुजुर्गाने दिन के मजारात है। कलियर मे स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह अलाउद्दीन अली अहमद साबिर की दरगाह है जहा देश विदेश से जायरीन फैजियाब होने के लिए मजार पर अपनी हाजरी पेश करते है। दरगाह साबिर पाक के खिदमतगार शाह मंजर एजाज कुददुसी साबरी उर्फ शिम्मी मिया का चौथा सालाना उर्स मनाया जा रहा है। उर्स का आगाज रविवार को मिलाद शरीफ के साथ किया गया। उर्स को तीन दिन मनाया जाएगा, जिसमे चादर पोशी, कुल शरीफ, महफिले शमा आदि रस्मात के साथ उर्स सम्पन्न होगा।
उर्स मे दूर दराज से आए अकीदतमंदों ने दरगाह साबिर पाक पर चादर पोशी के बाद दरगाह शाह मंजर एजाज कुददुसी साबरी पर चादर पेश की ओर अकीदत के फूल चढाए। साथ ही मुल्क मे अमनो सलामती की दुवाए भी मांगी।

उत्तराखंड