रुड़की के पत्रकारों ने एस डी एम को दिया ज्ञापन,पत्रकार व उसके भाई के हत्यारों के खिलाफ हो सख्त कार्यवाही।

रुड़की के पत्रकारों ने एस डी एम को दिया ज्ञापन,पत्रकार व उसके भाई के हत्यारों के खिलाफ हो सख्त कार्यवाही।

पत्रकारों पर हो रहे लगातार हमलों से कलम की आवाज को दबाने का प्रयास, रुड़की के पत्रकारों ने हत्या की निंदा कर रखा मौन।
रुड़की
अनवर राणा
उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में पत्रकार आशीष शर्मा व उनके भाई की हत्या किए जाने के मामले में पत्रकारों में आक्रोश है, उत्तरप्रदेश से लेकर अन्य प्रदेशो में पत्रकारों ने इस घटना की निंदा की है। इसी कड़ी में रुड़की प्रशासनिक भवन में रुड़की के पत्रकारों ने संगठित रूप से घटना की निंदा करते हुए उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम रुड़की एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। साथ ही शोक प्रकट करते हुए मृतको की शांति के लिए दो मिंट का मोन धारण किया, इस दौरान मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग करते हुए हत्यारो के खिलाफ सख़्त कार्यवाही की मांग भी की गयी।
रूडकी के प्रशासनिक भवन में पत्रकार हत्याकांड पर एकित्रत हुए रुड़की के पत्रकार सुभाष सैनी, राव शाहनवाज खा, संदीप तोमर, तपन सुशील, अख्तर मलिक, तहसीन अहमद, अनवर राणा, जुबैर काज़मी, प्रवेज़ आलम, वीरेन्द्र चौधरी, इसरार मिर्ज़ा, सचिन गोस्वामी, हरिओम गिरी, नसीम मलिक, डाल चंद्रा, राज चंद्रा उर्फ बप्पी, बबलू सैनी, योगराज पाल, दीपक अरोड़ा, सुभाष सक्सेना, मुकेश रावत, मिक्की जैदी, मुकेश कुमार, रियाज़ पुंडीर आदि ने सहारनपुर के पत्रकार आशीष शर्मा व उनके भाई की हत्या पर शोक सभा करते हुए दो मिंट का मौन धारण किया, साथ ही घटना की निंदा करते हुए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन रुड़की एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने व हत्यारो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की गयी। वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी व संदीप तोमर ने कहा साहनपुर में हुई पत्रकार की हत्या पर देशभर के पत्रकारों में रोष है, उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कठोर कार्यवाही की मांग की। पत्रकार राव शाहनवाज खा, अख़्तर मलिक, तहसीन अहमद, जुबैर काज़मी,चो0अनवर राणा आदि ने कहा जिस तरह से आज पत्रकारों पर हमले हो रहे है ये कलम की आवाज पर प्रहार है, जिसे कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा, उन्होंने पत्रकारों पर बढ़ रहे अत्याचारों पर गहरा चिंतन किया।

Uncategorized