नगर पंचायत क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोगो में  दहशत ।

नगर पंचायत क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोगो में दहशत ।

बढ़ती आपराधिक घटनाओं से नगर वासी दहशत में,कलियर पुलिस नाकाम।
रुड़की/पिरान कलियर।
अनवर राणा।
पिरान कलियर थाना क्षेत्र में अनेक चोरी की घटना हो चुकी लेकिन पुलिस की रात्रि गस्त को चुस्त दरुस्त नही किया जा रहा है ,जिससे चोरो के होंशले बुलन्द है।कलियर पुलिस के लिये इससे बड़ी शर्मनाक घटना क्या होगी जो पूर्व प्रधान सफक्कत अली व नगर पंचायत पुत्र की इंटर लॉकिंग टायल फैक्ट्री से पहले तो मशीन की साफ्ट व बिजली से सम्बंधित उपकरण अज्ञात चोरो द्वारा चुरा लिये गए थे,ओर अब चोरो के द्वारा दोबारा उसी स्थान पर चोरी की घटना को अंजाम देकर प्रधान सफक्कत की फैक्टरी से एक ट्राली को चुरा लिया गया है।दोनों घटनाओं की समय समय पर थाना पुलिस को लिखित सूचना दी गयी थी।लेकिन अज्ञात चोरो के खिलाफ थाना पुलिस आज तक कोई कार्यवाही नही कर पायी जिससे चोरी की घटनाओं पर कोई अंकुश लगाने में थाना कलियर पुलिस नाकाम ही साबित हो रही है।इससे पूर्व भी चोरी की एक घटना में बन्द मकान को निशाना बनाकर ग्राम महमूदपुर में लगभग तीन लाख रुपये की नगदी व अन्य समान अज्ञात चोरो के द्वारा चुराया जा चुका है।जिसकी लिखित सूचना पीड़ित परिवार द्वारा थाना पुलिस को उसी समय दे दी गयी थी।लेकिन कलियर पुलिस ने घटना की तहरीर लेकर जांच के नाम पर कोई कार्यवाही नही की है।जिससे चोरो के होंशले बढ़ते जा रहे है।यही कारण है की नगर पंचायत अध्यक्ष पुत्र की फैक्ट्री में लगातार व्यस्त आबादी क्षेत्र से चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है जिसको लेकर कलियर पुलिस की रात्रि गस्त पर लोफो में चर्चा अनेक प्रकार की हो रही है।कुछ भी हो चोरी की घटनाओं से नगरवासी दहसत में है।

उत्तराखंड