किसी भी समाज की तरक्की में शिक्षा का होना बेहद जरूरी,,,,,शहजाद

किसी भी समाज की तरक्की में शिक्षा का होना बेहद जरूरी,,,,,शहजाद

रुड़की/कलियर
अनवर राणा!
25 अगस्त को तेली समाज के लगभग पांच हजार मोज्जिज लोग करेंगे छात्र सम्मान समारोह मंगलोर में शिरकत।
पूर्व विधायक हाजी मौहम्मद शहजाद ने बताया कि इस तरह का यह कोई पहला प्रोग्राम नही है तेली बिरादरी बच्चों में शिक्षा की अलख जगाने ओर मेहनत से पढ़ने लिखने की प्रतिभा को जगाने के उद्देश्य से लगभग पन्द्रह बिस वर्ष से इस कार्यक्रम को करती चली आ रही है।उन्होंने कहा कि पहले हमारी बिरादरी के लोगो को अपने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान नही दिया जा रहा था जिससे हमारे बच्चे भी शिक्षा के क्षेत्र में कोई कीर्तिमान नही दिख पा रहे थे ,लेकिन जबसे बिरादरी के गणमान्य लोगों ने संगठन बनाकर अमीर गरीब बिरादरी के सभी उन बच्चों को सम्मानित करने का काम किया जो बच्चे अपनी हाइस्कूल व इंटर क्लास में अच्छे नम्बर लेकर पास होगा उसको बिरादरी सम्मानित करेगी।तभी से हमारे बच्चों ने शिक्षा के क्षेत्र में तरक्की की है जिसकी वजह से ही आज बिरादरी के बच्चे जज व एम बी बी एस जैसी अनेक परीक्षाएं पास कर नया कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि किसी भी समाज के उत्थान के लिये शिक्षा का होना बहुत जरूरी है।

उत्तराखंड