पित्र पक्ष में पित्र शांति के लिए श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

पित्र पक्ष में पित्र शांति के लिए श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

रुड़की देशराज
पित्र पक्ष में पित्र शांति के लिए श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन सैनिक कॉलोनी में आज से पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ।कथा प्रारंभ होने से पूर्व सैनिक कॉलोनी से भव्य कलश यात्रा निकाली गई,जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया।कथा व्यास आचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने कहा कि कलयुग में भक्ति ही श्रेष्ठ है तथा भागवत कथा सुनने से भक्ति,ज्ञान,वैराग्य प्राप्त होता है।उन्होंने कहा कि कथा सुनने से पितृपक्ष में पितरों को मोक्ष भी प्राप्त होता है तथा कलयुग में रोग,क्रोध, अहंकार,छल,कपट यह सब अवगुण कथा सुनने से श्री कृष्ण की कृपया से समाप्त हो जाते हैं।आचार्य पंडित रमेश से वाले बताया कि कथा आज से प्रारंभ होकर 26 सितंबर तक चलेगी एंव कथा के समापन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।इस अवसर पर आचार्य नरेश शास्त्री,आचार्य मुकेश पैन्यूली,आचार्य दिनेश, गौरव गोयल,पूनम सिंह,नीरजा सिंह,गौरव शर्मा,सावित्री मंगला,संजीव शर्मा,सुलक्षणा सेमवाल,रुचि शर्मा,शालू शर्मा,राखी शर्मा,ममता धीमान,रेखा विनोद गुप्ता, कोमल सिंह,बाबू भाई,विजय रावत,अदिति शर्मा,हर्षिता शर्मा,शुभांगी शर्मा तथा इमरान देशभक्त आदि प्रमुख रूप से कलश यात्रा में मौजूद रहे।

Uncategorized