श्रीआदर्श बाल रामलीला समिति की ओर से तीसरी डिजिटल रामलीला सती मोहल्ला में विधि-विधान के साथ आरंभ
रुड़की (देशराज)।
श्रीआदर्श बाल रामलीला समिति की ओर से तीसरी डिजिटल रामलीला सती मोहल्ला में विधि-विधान के साथ आरंभ हुई, जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी की लीलाओं का आयोजन किया जाएगा। पंडित सत्येंद्र पुरी द्वारा पूजा-अर्चना कर तथा मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री गौरव गोयल द्वारा फीता काटकर इसका विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए गौरव गोयल ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जीवन संघर्षमयी रहा और उन्होंने रावण जैसे दुष्ट, पापी व भ्रष्टाचार को इस धरती से मिटाने के लिए पापियों का नाश किया तथा सत्य व धर्मराज की स्थापना की।उन्होंने कहा कि आज हमें पुरुषोत्तम श्रीराम के मर्यादित जीवन को आत्मसात कर उनके आदर्शों पर चलना चाहिए। समिति की ओर से गौरव गोयल को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अमित धीमान, प्रधान अक्षय रोहिल्ला, सचिव वरुण गिरी, शुभम रोहिल्ला, महामंत्री आशीष धीमान, मनोज अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, मुकेश धीमान, हिमांशु गुप्ता, शुभम अग्रवाल, रजत चौहान, सतीश मारवाड़ी,रोमी सचदेवा, रतन लाल अग्रवाल, श्याम भारद्वाज आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।