कन्हैया लाल डीएवी पीजी कॉलेज के रोजगार परामर्श केंद्र और परिसर चयन केंद्र द्वारा कार्यशाला का आयोजन
रुड़की ( देशराज)।
कन्हैया लाल डीएवी पीजी कॉलेज के रोजगार परामर्श केंद्र और परिसर चयन केंद्र द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं द्वारा छात्र छात्राओं को जीवन में निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने के बारे में जानकारी दी गई।
मंगलवार को आयोजित कार्यशाला में मुख्य वक्ता महर्षि मार्कंडेय विश्वविद्यालय अंबाला मौलाना प्रबंधन विभाग के विक्रांत वशिष्ठ ने मानव पुनर संरचना पर संवाद किया इतना ही नहीं उन्होंने छात्र-छात्राओं को जीवन में लक्ष्य हासिल करने के लिए शिवम को पहचान कर आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने बताया किस प्रकार शरीर मस्ती का आत्मा और मन को एकत्रित करके स्वयं का विकास किया जा सकता है और सफलता प्राप्त की जा सकती है। प्राचार्य डॉक्टर यशोदा मित्तल भी छात्र-छात्राओं को देश हित में अपने लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉ मंजुल धीमान, डॉ तनवीर आलम, सृष्टि शर्मा, नेहा, परीक्षित कुमार, साक्षी बलूनी, नदीम, डॉ शशि त्यागी, डॉ वंदिता श्रीवास्तव, डॉक्टर अंबिका भट्ट, शुभम आदि छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे।