कलियर उर्स को लेकर पुलिस प्रशासन ने की तैयारी शुरू।
हर साल उर्स में हटाये जाने वाले अवैध अतिक्रमण को समय से दुकानदार स्वयम हटाये,,,एस पी देहात
पिरान कलियर।
अनवर राणा।
दरगाह साबिर पाक के वार्षिक उर्स को सकुशल सम्पन कराने के लिये जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने कार्य योजना तैयार कर क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण को समय से हटाने के आदेश कर दिए है।बुधवार को दोपहर एस पी देहात,सी ओ पुलिस रुड़की,कोतवाली इंस्पेक्टर सिविल लाइन ,थाना प्रभारी कलियर ने उर्स क्षेत्र में घूमकर उर्स में आने वाली बाधाओं को समय से पूरा करने के आदेश कर साबरी मस्जिद में एलान कराकर हर साल उर्स की तैयारियों में बाधा बने अवैध अतिक्रमण को हटाने के आदेश किये।उन्होंने कहा की यदि समय रहते अवैध अतिक्रमण कारियों द्वारा अपनी दुकानों को नही हटाया गया तो प्रशासन जे सी बी से अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करेगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी भी अवैध अतिक्रमण करने वालो की होगी।पुलिस अधिकारियों द्वारा उर्स क्षेत्र में घूमकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया ओर पार्किंग स्थल सहित पुलिस चौकियों व मेला कोतवाली की जगह को चेक कर अतिक्रमण से खाली कराने के आदेश दिए गये।

