उर्स की तैयारियों को लेकर पुलिस व प्रशासन ने किया अवैध अतिक्रमण हटाने का आगाज,,,सिंचाई विभाग यू पी  की जमीन पर अतिक्रमण करने वालो ने किया विरोध

उर्स की तैयारियों को लेकर पुलिस व प्रशासन ने किया अवैध अतिक्रमण हटाने का आगाज,,,सिंचाई विभाग यू पी की जमीन पर अतिक्रमण करने वालो ने किया विरोध

उर्स की तैयारियों को लेकर पुलिस व प्रशासन ने किया अवैध अतिक्रमण हटाने का आगाज,,,सिंचाई विभाग यू पी की जमीन पर अतिक्रमण करने वालो ने किया विरोध
पिरान कलियर।
अनवर राणा।
दरगाह साबिर पाक के वार्षिक उर्स की तैयारियों में लगे प्रशासन व पुलिस विभाग ने क्षेत्र में कुकरमुत्तों की तरफ फैले सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही आज से शुरू कर दी है।इस कार्यवाही में आज कुछ शरारती तत्वों ने बाधा पहुंचाने का काम किया ओर स्टाफ को मौके पर ही हाइकोर्ट की किसी रिट का हवाला देकर बेरंग लोटा दिया।मोके पर पहुंचे सिंचाई विभाग यू पी के अधिकारियों ने जमीन को अपनी बताकर किसी तरह की रिट होने से इंकार करते हुवे कल पीपल चोक व मेला कोतवाली क्षेत्र के अवैध अतिक्रमण को हटाने की बात की।वही कुछ जगह पर गरीब लोगों के आशियानों पर प्रशासन की जे सी बी चली ओर आज के अतिक्रमण हटाओ अभियान को कल तक अपना सामान हटाने की हिदायत देकर समाप्त कर दिया।अब कल होने वाली कार्यवाही पर लोगो की निगाह जमी है कि हाइकोर्ट की यथास्थिति बताकर झूठ का सहारा लेकर अधिकारियों को गुमराह कर पीपल चोक के अवैध दुकानदारों कामयाब होंगे या फिर जायरीनों की सुविधा के लिये बनाई जाने वाली मेला कोतवाली की जगह को प्रशासन खाली करायेगा।
*तहसीलदार रुड़की का कहना है कि कुछ दुकानदार पीपल चोक पर जो हइकोर्ट के आदेश का बेनर लगाए अवैध अतिकर्मण कर दुकान लगाये बैठे है यदि कल तक इस तरह का कोई आदेश नही दिखा पाते तो उन सभी दुकानों को सरकारी जमीन से हटाया जाएगा।*
अवैध अतिक्रमण हटाने वाली टीम में आज तहसीलदार रुड़की देशराज,सिचाई विभाग के जे ई सुरेंदर,शंकर सिंह चौहान,थाना अध्यक्ष कलियर संतोष सिंह कुंवर,लेखपाल बिरजेश,जाहिद आदि पुलिस व प्रशासन के कर्मचारी सामिल रहे

उत्तराखंड