समस्याओं का एक-एक करके समय पर निदान किया जाएगा: गौरव गोयल

समस्याओं का एक-एक करके समय पर निदान किया जाएगा: गौरव गोयल

समस्याओं का एक-एक करके समय पर निदान किया जाएगा: गौरव गोयल

देशराज (रुडकी)। रमाबाई अम्बेडकर महिला कल्याण समिति द्वारा अम्बेडकर नगर में समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर के विकास के लिए वे प्रतिबद्ध हैं।नगर की जनता से किए गए सभी वादों को पूरा किया जाएगा तथा सभी समस्याओं का एक-एक करके समय पर निदान किया जाएगा।उन्होंने कहा कि नगर पिछले अनेक वर्षो से विभिन्न समस्याओं से ग्रस्त है।पानी की निकासी,जलभराव,स्वच्छता आदि अन्य समस्याओं को लेकर जनता को नगर में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है,जिसको लेकर ही नगर की जनता ने उन पर विश्वास जताया था तथा वह जनता के विश्वास पर पूर्ण रूप से खरा उतरने का प्रयास करेंगे।पार्षद मंजू भारती ने कहा कि वे अपने क्षेत्र की समस्याओं के निदान के लिए मिलकर कार्य करेंगे तथा नगर में जुड़े इस नए क्षेत्र के सामने कई अनेक समस्याएं मौजूद है, जिन्हें प्राथमिकता के तौर पर हल किया जाएगा। इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष कुंता बौद्ध,शीतल बौद्ध,शीशराम,सुरेश देवी, बालेश रानी, सुमन लता, रामपाल सिंह,केपी सिंह , शीशराम, सुखलेश बौद्ध आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे,संचालन इंजीनियर डीपी सिंह ने किया। क्षेत्रवासियों ने मेरे गौरव गोयल को क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन भी दिया।इससे पूर्व यहां पहुंचने पर उन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

उत्तराखंड