दरगाह प्रशासक/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की ने दानपत्रों के रखरखाव व व्यवस्थाओ का लिया जायजा,,,।
रुड़की /कलियर
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की नमामि बंसल ने कलियर दरगाह कार्यालय पहुंच दानपात्रों के रख रखाव व व्यवस्थाओ का भौतिक निरीक्षण किया।जे एम महोदया ने साबरी गेस्ट हाउस में दानपात्रों की गिनती कर रहे राजस्व कर्मियों को भी गिनती में पारदर्शिता रखते हुवे वीडियो ग्राफी का विशेष प्रबंध करने की हिदायत की।वही दरगाह प्रबंधक परवेज आलम को कार्यालय में समय नही देने पर जमकर लताड़ पिलाई ओर कहा कि मैनेजर के समय न देने का ही नतीजा है कि कार्यालय में रखी गुल्लक की सील तोड़कर चोरो ने हाथसाफ किया।आइंदा के लिये कार्यशैली ठीक रखने की हिदायत दी।इस मौके पर एक सभासद पति द्वारा सफाई सुपरवाइजर की शिकायत सफाई पर ध्यान नही देनी की बात जे एम से कही।तो सफाई सुपरवाइजर ने सभासद पति को बेवजह राजनीति करने का आरोप लगाते हुवे कहा कि अपनी नगर पंचायत की सफाई पर तो ध्यान नही दे रहे दरगाह के मामले में राजनीति करने चल दिये,जिसपर सभासद पति अपना से मुंह लेकर चलते बने। जिसके बाद जे एम महोदया ने सफाई सुपरवाइजर को सफाई व्यवस्था को दरुस्त करने के निर्देश भी दिये।जे एम ने परवेज आलम को हड़काते हुवे कहा कि दरगाह कार्यालय में अगर दोबारा कोई अव्यवस्था या घटना घटित होती है तो स्वयम प्रबंधक को जिम्मेदार मन जाएगा।