*दरगाह के दानपात्र से धनराशि चोरी प्रकरण में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में तीन सदस्य समिति जांचकर कार्यवाही से कराएगी सी ई ओ वक्फ बोर्ड को अवगत,,,,।*
रुड़की/कलियर
*अनवर राणा।*
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की नमामि बंसल के द्वारा गुल्लक से धनराशि चोरी करने के मामले में समिति गठित करने के अनुरोध पत्र पर दरगाह हित मे शीर्ष प्रार्थमिकता से जांच कराने हेतु उत्तराखण्ड मुख्य कार्यपालक अधिकारी वक्फ बोर्ड (आईएएस)अहमद इकबाल के द्वारा गुल्लक कांड की जांच के लिये जिला अधिकारी हरिद्वार को 18 जनवरी 2020 को पत्र भेज कर निर्देशित किया गया।उत्तराखंड मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने पत्र में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व वरिष्ठ कोषाधिकारी या उनके द्वारा नामित प्रतिनिधि तथा स्वतंत्र प्रशिद्ध व्यक्ति अथवा सेवानीवर्त अधिकारी को सम्मिलित कर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन कर इस गम्भीर प्रकरण की जांच एक माह के अंदर कराते हुवे कर्त कार्यवाही से मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तराखंड को भी अवगत कराने का अनुरोध पत्र में किया गया है।

