नयी कचहरी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किये जाने की अध्यक्ष ने की वरिष्ठ पुलिस अध्य्क्ष हरिद्वार से मांग,,,,।
रुड़कीअनवर राणा।
रुड़की एडवीकेट्स एसोसिएशन,रुड़की के अध्यक्ष प्रवीण तोमर ने कल गंगनहर कोतवाली में अनौपचारिक रुप से एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस से मुलाकात की। इस दौरान प्रवीण तोमर ने कचहरी परिसर में पहले देवपाल राणा और हाल ही में कमरे आलम की हत्या हो जाने के मामले को चिंताजनक मानते हुए कहा कि कोई अधिवक्ता भी ऐसे किसी हमले की चपेट में आ सकता है। ऐसे में यह वादकारियों के साथ ही वकीलों की सुरक्षा की दृष्टि से भी अहम मसला है। उन्होंने एसएसपी से मांग की कि पुलिस की ओर से इस बाबत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किये जाने चाहिए। जिस पर एसएसपी ने जल्द ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही तोमर ने पुलिस और अधिवक्ताओं को न्याय व्यवस्था का पूरक बताते हुए कहा कि इन दोनों इकाइयों के बीच परस्पर सहयोग की भावना बनी रहना भी जरूरी है,ताकि न्याय व्यवस्था सुदृढ हो सके।