भविष्य के लिए पुलिस का नया वन वे प्लान, रविवार को हुआ ट्रायल, घर से निकलने से पहले अवश्य ध्यान दें,,,,

भविष्य के लिए पुलिस का नया वन वे प्लान, रविवार को हुआ ट्रायल, घर से निकलने से पहले अवश्य ध्यान दें,,,,

भविष्य के लिए पुलिस का नया वन वे प्लान, रविवार को हुआ ट्रायल, घर से निकलने से पहले अवश्य ध्यान दें,,,,
देहरादून।
अनवर राणा।
देहरादून शहर क्षेत्रान्तर्गत प्रभावी होने वाले वन – वे व्यवस्था हेतु प्लान।

देहरादून शहर क्षेत्रान्तर्गत निम्न स्थानों पर वन – वे व्यवस्था प्रभावी रहेगी –

1. दर्शनलाल चौक से घण्टाघर से ओरिएण्ट चौक से कनक चौक से लैन्सडाऊन चौक से दर्शनलाल चौक तक इसी क्रम में कनक चौक से रोजगार तिराहा से सीजेएम तिराहा से लैन्सडाऊन चौक क्लॉक वाईस वन वे व्यवस्था प्रभावी रहेगी ।

2. बुद्धा चौक से दर्शनलाल चौक के मध्य यातायात पूर्णतया बन्द रहेगा । लेफ्ट साइड स्कूली वाहनों (सेंट थॉमस)के लिए खुली रहेगी।

3. बुध्दा चौक से क्रॉस रोड़ की ओर वन –वे व्यवस्था प्रभावी रहेगी ।

देहरादून शहर क्षेत्रान्तर्गत वन – वे व्यवस्था प्रभावी होने के फलस्वरुप राजपुर रोड़, चकराता रोड़, आराघर चौक / एम0के0पी0 चौक, सर्वे चौक, ई0सी0 रोड़, द्वारिका स्टोर से शहर क्षेत्रान्तर्गत यातायात व्यवस्था निम्नवत रहेगी –

A. राजपुर रोड़ से निम्न स्थानों पर जाने वाले वाहनों हेतु रुट प्लान ।

✅ राजपुर रोड़ से चकराता रोड़ / घण्टाघर जाने वाले वाहनों हेतु यातायात व्यवस्था –
• राजपुर रोड़ से ओरिएण्ट चौक, कनक चौक, लैन्सडाऊन चौक, दर्शनलाल चौक होते हुए घण्टाघर / चकराता रोड़ की ओर जायेंगे ।

✅ राजपुर रोड़ से कचहरी / दून अस्पताल जाने वाले वाहनों हेतु यातायात व्यवस्था –
• राजपुर रोड़ से ओरिएण्ट चौक, कनक चौक, लैन्सडाऊन चौक, बुद्धा चौक, दून चौक होते हुए कचहरी / दून
अस्पताल की ओर जायेंगे ।

✅ राजपुर रोड़ से प्रिंस चौक / रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहनों हेतु यातायात व्यवस्था –
• राजपुर रोड़ से ओरिएण्ट चौक, कनक चौक, लैन्सडाऊन चौक, दर्शनलाल चौक, तहसील चौक होते हुए प्रिंस चौक / रेलवे स्टेशन की ओर जायेंगे ।

B. चकराता रोड़ से निम्न स्थानों पर जाने वाले वाहनों हेतु रुट प्लान ।

✅ चकराता रोड़ से दून अस्पताल / कचहरी जाने वाले वाहनों हेतु यातायात व्यवस्था –
• चकराता रोड़ से घण्टाघर, ओरिएण्ट चौक, कनक चौक, लैन्सडाऊन चौक, दर्शनलाल चौक होते हुये दून अस्पताल / कचहरी की ओर जायेंगे ।

✅ चकराता रोड़ से प्रिंस चौक / रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहनों हेतु यातायात व्यवस्था –
• चकराता रोड़ से घण्टाघर, ओरिएण्ट चौक, कनक चौक लैन्सडाऊन चौक, बुद्धा चौक होते हुयेप्रिंस चौक / रेलवे स्टेशन की ओर जायेंगे ।

✅ चकराता रोड़ से ई0सी0 रोड़ की ओर जाने वाले वाहनों हेतु यातायात व्यवस्था –
• चकराता रोड़ से ओरिएण्ट चौक, कनक चौक, रोजगार तिराहा, सर्वे चौक होते हुये ई0सी0 रोड़ की ओर जायेंगे ।

C. आराघर चौक / एम0के0पी0 चौक से निम्न स्थानों पर जाने वाले वाहनों हेतु रुट प्लान ।

✅ आराघर चौक / एम0के0पी0 चौक से घण्टाघर / चकराता रोड़ की ओर जाने वाले वाहनों हेतु यातायात व्यवस्था –
• आराघर चौक / एम0के0पी0 चौक से बुद्धा चौक, लैन्सडाऊन चौक, दर्शनलाल चौक होते हुये घण्टाघर / चकराता रोड़ की ओर जायेंगे ।

D. ई0सी0 रोड़ से निम्न स्थानों पर जाने वाले वाहनों हेतु रुट प्लान ।

✅ क्रॉस रोड़ / सर्वे चौक से घण्टाघर / चकराता रोड़ की ओर जाने वाले वाहनों हेतु यातायात व्यवस्था –
• क्रॉस रोड़ / ई0सी0 रोड़ / सर्वे चौक से रोजगार तिराहा, कान्वेंट तिराहा, लैन्सडाऊन चौक, दर्शनलाल चौक होते हुये घण्टाघर / चकराता रोड़ की ओर जायेंगे ।

✅ द्वारिका स्टोर / ई0सी0 रोड़ से घण्टाघर / चकराता रोड़ की ओर जाने वाले वाहनों हेतु यातायात व्यवस्था –
• द्वारिका स्टोर / ई0सी0 रोड़ से एम0के0पी0 चौक, बुद्धा चौक, लैन्सडाऊन चौक, दर्शनलाल चौक होते हुये घण्टाघर / चकराता रोड़ की ओर जायेंगे ।

अतः जनपद देहरादून की सम्भान्त सम्मानित जनता से अनुरोध है कि उपरोक्त वन – वे यातायात व्यवस्था का पालन करें।

उक्त यातायात प्लान का ट्रायल दिनांक 19/01/20 ( रविवार) को किया जाएगा। ट्रायल के उपरांत यातायात पर इसके सकारात्मक प्रभाव दिखने पर इसे भविष्य में लागू किया जाएगा।

उत्तराखंड