अवैध धन्धा कराने वाले गेस्ट हाउस संचालक व उसके गुर्गों ने पति पत्नी को मारपीट कर किया लहूलुहान,,,दलालों की मार्फ़त कलियर पुलिस ने मामला किया रफादफा।
पिरान कलियर।
अनवर राणा।
तीर्थ स्थल पिरान कलियर में कुकरमुत्तों की तरह उगे बिना लाइसेंस अवैध गेस्ट हाउसों संचालको की बाढ़ सी आई हुई है।यहां पर चल रहे अधिकतर गेस्ट हाउस बिना लाइसेंस ही चल रहे है जिससे सरकार के राजस्व को भी हानि हो रही है।वही इन गेस्ट हाउसों में हो रहे कुकृत्यों से क्षेत्र के माहौल पर भी बुरा असर पड़ रहा है।यहां पर अनेक बार कुछ गेस्ट हाउस स्वामियों द्वारा देह व्यापार की घटना भी पुलिस के सामने आ चुकी है लेकिन थाना पुलिस कलियर में कुछ दलाल किश्म के गेस्ट हाउस संचालक अपनी पहुंच के कारण किसी भी ऐसे मामले में कार्यवाही करने से पुलिस को रोक देते है जो गलत कार्यो में लिप्त पाए जाते है।ऐसा ही एक मामला आज सोहलपुर रोड़ स्थित चर्चित गेस्ट हाउस में दिन दहाड़े जनता के सामने घटित हुआ ।मामला था किसी बात पर पति पत्नी के साथ मारपीट कर लहूलुहान करने का जिसमे गेस्ट हाउस के सीसे भी टूटे बताए गए हैं।जिसपर पति पत्नी के द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी जिसपर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पति पत्नी को थाने ले आयी ।बताया गया है की पति लटनी ने गेस्ट हाउस संचालक व उसके अन्य दो गुर्गों के खिलाफ मारपीट करने की लिखित शिकायत की गयी।लेकिन गेस्ट हाउस संचालक के दलालों ने थाना पुलिस पर दबाव बनाकर पीड़ित के साथ कुछ लेनदेन कर मामले को रफादफा कराने में कामयाबी हासिल कर पीड़ित को वहां से चलता कर दिया गया है। ऐसे में अनाधिकृत गेस्ट हाउसों के संचालन से यहां तीर्थ स्थल पर अवैध कार्यो को कैसे रोका जा सकता है यह एक बड़ा सवाल है।