क्या सत्ता हथियाने तक सीमित मुस्लिम व पिछड़ा वोट बैंक,,,,हक़ हकूक व अधिकार की लड़ाई से दूर भागते कलियर के स्वयम्भू जनप्रतिनिधि,,,,।
भीम आर्मी द्वारा शांति पूर्वक चल रहे नागरिकता संशोधन बिल के विरोध प्रदर्शन से स्थानीय कथित जनप्रतिनिधि व चुने गये प्रतिनिधि क्यों बना रहे दूरी,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
पिरान कलियर दरगाह क्षेत्र में भीम आर्मी के द्वारा चलाये जा रहे शांतिपूर्वक नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में धरना प्रदर्शन से जहां स्थानीय कथित जनप्रतिनिधि व चुने हुवे निर्वाचित प्रतिनिधि दूरी बनाये हुवे हैं, वहीं इस काले कानून के विरोध में स्थानीय जनता भीम आर्मी के साथ बढ़ चढ़ कर भाग लेती दिखाई दे रही है।प्रदर्शन में भाग लेने वाले लोगो का कहना है की कुछ अपने आपको जनप्रतिनिधि कहलाने वाले लोग मुस्लिमो के वोट बैंक से स्वयम सत्ता तक तो पहुंचना चाहते है लेकिन मुस्लिमो के हक़ हकूक व अधिकार के लिये कोई काम करना नही चाहते बस मुस्लिमो को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर उनको उनके हाल पर छोड़ देना चाहते हैं।हैरत अंगेज बात यह है की कलियर जैसी जगह पर भीम आर्मी जो दलितों का संगठन कहलाया जाता है मुस्लिमो के हक हकूक के लिये शांतिपूर्वक प्रोटेस्ट करने पर बाध्य होना पड़ा।क्योंकि यहां के जनप्रतिनिधि कहलाने वाले ज्यादातर लोग हर उस काम में शरीक पाए जाते है जिन कार्यो को रोकने के लिये यहां की एवं व जनता प्रशासन से मांग करती रही है,चाहे नशा तस्करी हो या गेस्ट हाउसों में सेक्स रैकेट चलाने का धन्धा हो यही नही यहां पर बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोरों पर भी नशीली दवाइयों की बिक्री तक के मामलों में कथित जनप्रतिनिधियों का हाथ या उनके परिवार के कोई सदस्य ही इस धंधे में पाए जाते है यही कारण है कि प्रशासन के सामने जनहित के मुद्दों को इन कथित जनप्रतिनिधियों द्वारा नही उठाया जाता।यही कारण है कि एक परिवार द्वारा वक्फ की सेकड़ो बीघा जमीन बेचकर खा ली गयी ओर अब दरगाह साबिर पाक के उर्स के लिये बची कुछ जमीन को भी यहां के कुछ भूमाफिया बेचने पर आमदा है लेकिन यहां के कथित जनप्रतिनिधियों व चुने हुवे जनप्रतिनिधियों द्वारा दरगाह हित में व कोम की प्रोपर्टी को लेकर कोई धरना प्रदर्शन व मांग नही की गयी क्योंकि ये लोग अपने व अपने लोगो द्वारा किये जा रहे गैरकानूनी कार्यो को लेकर दरगाह हित या मुस्लिम हितों की लड़ाई में अपना कोई योगदान नही देना चाहते ।जबकि पूरे देश में शांति पूर्वक संवैधानिक तरीके CAA ,NPR व नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में जगह जगह प्रोटेस्ट किये जा रहे है, ओर कलियर में हो रहे शांति पूर्वक प्रोटेस्ट से स्थानीय जनप्रतिनिधि दूरी बनाकर किसको खुश करना चाहते है यह एक बड़ा सवाल कलियर धर्म नगरी में लोगो की जबान पर उठ रहा है,जिसको लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा व्याप्त हो रही है।