दस लाख में सुपारी तय कर बेटे ने ही मरवाई थी कारोबारी पिता को गोली,,,।

दस लाख में सुपारी तय कर बेटे ने ही मरवाई थी कारोबारी पिता को गोली,,,।

दस लाख में सुपारी तय कर बेटे ने ही मरवाई थी कारोबारी पिता को गोली

रुड़की (देशराज)। कलयुगी इकलौते बेटे ने जमीन जायदाद की खातिर अपने सगे पिता की सुपारी तय कर गोली मरवा दी। गोली से घायल पिता जिंदगी और मौत की जंग से जूझ रहा है। इसी घटना का सिविल लाइन कोतवाली में एसपी देहात ने खुलासा करते हुए पुत्र सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने मामले में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है।

उत्तराखंड