शांति व्यवस्था को लेकर इमली खेड़ा चौकी में सी ओ ने ली सम्भ्रांत लोगो की बैठक,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
थाना क्षेत्र पिरान कलियर की शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु इमली खेड़ा चौकी क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगो की बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक में सी ओ रुड़की चंदन सिंह बिष्ट ने उपस्थित लोगों को रविदास जयंती पर आपस मे भाईचारा रखने व क्षेत्र में नशे की तस्करी करने वाले लोगो की सूचना तुरन्त पुलिस को देने के लिये जागरूक किया।वही सी ओ पुलिस ने लोगो का आह्वान किया कि कोई भी व्यक्ति बिना हेलमेट के बाइक न चलाये ओर ना ही नाबालिग बच्चों को बाइक दी जाये।रविदास जयंती को लेकर शांति व्यवस्था के लिये ड्यूटी लगाई जाये तथा निर्धारित समय पर जलूस को समाप्त करें।उन्होंने बैठक में मौजूद लोगों को नशे से बचने व उससे होने वाले दुष्प्रभाव से बचने के लिये एवं ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की ।