कर हर मैदान फतेह होली की बहार के साथ,,,,

कर हर मैदान फतेह होली की बहार के साथ,,,,

कर हर मैदान फतेह होली की बहार के साथ

रुड़की (देशराज)।
श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुड़की की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर कर हर मैदान फतेह होली की बहार के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि तेज बहादुर सचिव महा विद्यालय प्रबंध समिति, विशिष्ट अतिथि सौरभ भूषण शर्मा कोषाध्यक्ष महा विद्यालय प्रबंध समिति एवं अति विशिष्ट अतिथि एसएस ना ज्ञान रहे। प्रातः वंदन योगाभ्यास दंड अभ्यास के उपरांत कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। दीप प्रज्वलन वह अग्नि के मंत्रों तथा लक्ष्य गीत के साथ कार्यक्रम आगे बढ़ा। आयुषी तेजस्वी ग्रुप में नारी शक्ति करण का प्रतीक कर हर मैदान फतेह गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया इसी श्रंखला में होली के रंग प्रांतों के संग थीम पर होली नृत्य घूमर ने कार्यक्रम ने रंग जमाया। इस अवसर पर लोकल अचार की स्टॉल भी प्रदर्शित की गई। छात्राओं की आत्मनिर्भरता के लिए एक संकल्प के रूप में थी। शिविर के लक्ष्य में आत्मरक्षा हेतु बीते 7 दिन शिविर में दंड चालन कार्यशाला चल रही थी जिसकी एक झलक अतिथियों के सामने प्रस्तुत भी की गई। इस अवसर पर डॉ कामना जैन, डॉ अर्चना चौहान, अंजली प्रसाद, डॉक्टर उमा, शैली सिंगल, तीरथ पाल, तेलूराम, डॉक्टर भारती शर्मा आदि उपस्थित रहे।

उत्तराखंड