कलियर में बिना अनुमति के रविदास शोभा यात्रा निकाल ने को लेकर तनाव को देखकर पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में नगर के गणमान्य लोगों ने दोनों पक्षो में कराया समझौता,,,

कलियर में बिना अनुमति के रविदास शोभा यात्रा निकाल ने को लेकर तनाव को देखकर पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में नगर के गणमान्य लोगों ने दोनों पक्षो में कराया समझौता,,,

कलियर में बिना अनुमति के रविदास शोभा यात्रा निकाल ने को लेकर तनाव को देखकर पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में नगर के गणमान्य लोगों ने दोनों पक्षो में कराया समझौता
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
रविदास शोभा यात्रा को लेकर कलियर में एससी समाज व मुस्लिम समाज के लोगो मे विवाद चल रहा था , एससी समाज के लोग बिना परमिशन के कलियर में शोभा यात्रा निकालना चाहते थे , वही मुस्लिम समाज के लोग शोभा यात्रा निकालने से मना कर रहे थे। मुस्लिम समाज के लोगो का कहना है कि जब आजसे पहले कभी यहाँ पर शोभा यात्रा नही निकाली गई तो अब अब बिना परमिशन के कैसे शोभा यात्रा निकाली जा सकती है, दोनों समाज के लोगो मे तनाव को देखते हुए कलियर में पुलिस तैनात कर दी गई है,सूचना पर रुड़की सीओ चंदन सिंह भी कलियर पहुँचे और दोनों समाज के लोगो को साथ लेकर बेठक की है।दोनों पक्षो में बैठक कराकर इस विवाद को हमेशा के लिये ही आपसी समझौते से खत्म किया गया है।समझौते में वार्ड 8 से वार्ड 1 तक जहां राजू पीरजी की दुकान है शोभा यात्रा निकाली जाएगी ओर कोई भी डी जे वगेरा का शोरगुल नही किया जाएगा।थाना अध्यक्ष प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि शहर में आपसी भाईचारा रखने के लिये दोनों पक्षो में आपसी सहमति के आधार पर ही शोभा यात्रा निकलने दी जाएगी जिसका समय भी मात्र एक घण्टा तय किया गया है।सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स तैनात की जा चुकी है।समझौता बैठक में चैयरमेन प्रतिनिधि सफक्कत प्रधान,सभासद नाजिम त्यागी,दानिश ,गुलशाद,अकरम होटल वाले ,परवेज मलिक ,प्रधान इरफान कुरेसी,सलीम प्रधान,अकरम प्रधान,डॉ इरफान,इसरार शरीफ,राजू ,बबलू,संजीव,राकेश,संजय आदि दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

उत्तराखंड