मेयर गौरव गोयल ने गन्ना क्रेशर को चालू कर किया उद्घाटन
रुड़की (देशराज)।
ग्राम कोटवाल आलमपुर में लगे नए गन्ना क्रेशर का उद्घाटन किया गया,जिसमें अतिथि के रूप में पहुंचे मेयर गौरव गोयल ने गन्ना क्रेशर को चालू कर इसका उद्घाटन किया। उद्घाटन अवसर पर मेयर गौरव गोयल ने कहा कि क्षेत्र में इस नई तकनीक से निर्माणाधीन गन्ना क्रेशर के लगने से क्षेत्र के किसानों को लाभ होगा। समाजसेवी मुरसलीन में कहा कि चालू होने से लोगों को शुद्ध गुड़, शक्कर व खांड आदि उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि चीनी के उपयोग करने से लोगों में जहां शुगर जैसी बीमारी जोर पकड़ रही है,वहीं इस गन्ना क्रेशर में बनने वाली इन चीजों के सेवन से लोगों की सेहत और स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।इस अवसर पर पार्षद हेमा बिष्ट, प्रतिभा चौहान के अलावा किसान नेता कटार सिंह,विजयपाल,सत्तार प्रधान,रियासत अली,मोहम्मद गुलशन,भूरा गौड ने यहां पहुंचने पर मेयर गौरव गोयल का स्वागत किया।