बढ़ती मंगाई पर उत्तराखण्ड सरकार पर बरसे विधायक फुरकान,,, ,विधान सभा सत्र की अवधि बढ़ाये जाने की मांग की,,,,।

बढ़ती मंगाई पर उत्तराखण्ड सरकार पर बरसे विधायक फुरकान,,, ,विधान सभा सत्र की अवधि बढ़ाये जाने की मांग की,,,,।

*बढ़ती मंगाई पर उत्तराखण्ड सरकार पर बरसे विधायक फुरकान,,, ,विधान सभा सत्र की अवधि बढ़ाये जाने की मांग की,,,,।*

बीजेपी द्वारा लाये तीन काले कानूनों का डट कर करेंगे मुकाबला,,,फुरकान विधायक
रुड़की।
अनवर राणा।
दैनिक रूड़की (इकराम अली):: पिरान कलियर । उत्तराखंड विधानसभा के 21 दिसम्बर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र की अवधि बढ़ाये जाने की मांग कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने की हैं। इस दौरान उन्होंने ने कहा प्रदेश सरकार शीतकालीन सत्र की अवधि बढ़ाकर विपक्ष को सदन में जनता की समस्याओं रखने का मौका दे।

उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी के निर्देश पर गुरुवार को पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहदम ने प्रेस वार्ता कर शीतकालीन सत्र की अवधि बढ़ाए जाने की मांग की हैं।इस दौरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कहा की किसानों की समस्याओं, अधूरे चुनावी वादे और क्षेत्र के रोके गये विकास कार्यों सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा कराने के लिये इस सत्र की अवधि बढ़ायी जानी चाहिये।उन्होंने कहा प्रदेश सरकार को सत्र की अवधि तीन दिन से बढ़ाकर सात दिन करनी चाहिए। इसके अलावा विपक्ष किसानों की हालत पर चर्चा कराना चाहता है। उन्होंने कहा कि इन सारे मुद्दों पर बहस होनी चाहिये ।इसके अलावा घर घर नौकरी, बेरोजगारी भत्ता जैसे अधूरे वादों कमजोर वर्ग के कल्याण के लिये चलायी गईं योजनाओं को रोके जाने की चर्चा होना जरूरी है। किसानों का गन्ना भुगतान ,बढ़ती मंहगाई ,कलियर विधानसभा में यूनानी मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू नही हो पाया ,सरकार ने विधायकों को विकास कार्यों के लिए दस करोड़ रूपये की राशि देने का वायदा किया जो अभी तक नही निभाया सभी जनहित के मुद्दों को विधानसभा ने रखने के लिए शीतकालीन सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की हैं।इस दौरान फरीद मलिक ,इसरार शरीफ ,महबूब आलम ,जगपाल सिह ,मनसूर अली आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड