डीजीपी के आदेश पर पुलिस ने  इनामी व वांछित बदमाशो के खिलाफ बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा अभियान,,,थाना प्रभारी जगमोहन  5000 का इनामी वांछित बदमाश चढ़ा कलियर पुलिस व एसटीएफ के हत्थे,,,।

डीजीपी के आदेश पर पुलिस ने  इनामी व वांछित बदमाशो के खिलाफ बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा अभियान,,,थाना प्रभारी जगमोहन 5000 का इनामी वांछित बदमाश चढ़ा कलियर पुलिस व एसटीएफ के हत्थे,,,।

डीजीपी के आदेश पर पुलिस ने  इनामी व वांछित बदमाशो के खिलाफ बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा अभियान,,,थाना प्रभारी जगमोहन

5000 का इनामी वांछित बदमाश चढ़ा कलियर पुलिस व एसटीएफ के हत्थे,,,।

रुड़की/कलियर।
अनवर राणा।
एसटीएफ ने कलियर पुलिस के साथ मिलकर डकैती के अपराध में फरार चल रहे 5000 के इनामी बदमाश को नजीबाबाद उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी कई बड़ी वारदातों में शामिल रह चुका है।
डीजीपी के आदेश के बाद प्रदेश में वांछित चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी का अभियान चल रहा है इसी कड़ी में एसटीएफ ने कलियर की पुलिस के साथ की गई संयुक्त कार्यवाही में थाना कनखल तथा थाना कलियर में पंजीकृत डकैती की धारा में दो वर्षो से फरार चल रहे 5000 के ईनामी गिरफ्तार किया है। आरोपी ने
15 सितम्बर 2018 की रात्रि में जनपद हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्र की रूद्रबिहार कालोनी जमालपुर में विकास कुमार के निवास पर कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा घुस कर उनके साथ मारपीट तथा हथियारों के बल पर उनको डरा धमका कर घर में रखी समस्त ज्वेलरी, नकदी एवं बैग में रखे कुछ कागजात लूट कर डकैती डाली गई थी। इसके साथ ही 9 सितम्बर की रात्रि में थाना कलियर के क्षेत्रार्तगत ग्राम माजरी में महिपाल सिंह के निवास पर कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा घुस कर उनके व उनके परिवार के साथ मारपीट कर उनके सारे गहने आदि लूट कर ले गये थें। घटना को 7 से 8 बदमाशो ने अंजाम दिया था जिसमें से 04 अभियुक्त पूर्व में गिरफ्तार किये जा चुके है। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आईजी गढ़वाल द्वारा उक्त अभियुक्त फाल्ला की गिरफ्तारी पर नकद पुरूस्कार घोषित किया गया था। ईनामी अभियुक्त फाल्ला को नजीबाबाद के थाना कोतवाली उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ने पूछ-ताछ के दौरान बताया कि, किसी साथी के गिरफ्तार होने पर साथ के अन्य लोग सूचना पाते ही अपने डेरे एवं पुराने मोबाईल नम्बर बदलते रहते हैं, जिससे कि वह पुलिस की गिरफ्त मे न आ सके। एसटीएफ टीम में उप निरीक्षक उमेश कुमार, हैडकांस्टेबल हितेश, कॉन्स्टेबल संजय कुमार, कैलाश नयाल।वहीं कलियर पुलिस की टीम में उप निरीक्षक नीरज मेहरा थाना कलियर और कांस्टेवल अरविन्द शामिल रहे।

उत्तराखंड