नगर पंचायत ईओ ने अलीशाह मिया आदि को सीलिंग भूमि पर किये अतिक्रमण को हटाने का भेजा नोटिस,,,,।

नगर पंचायत ईओ ने अलीशाह मिया आदि को सीलिंग भूमि पर किये अतिक्रमण को हटाने का भेजा नोटिस,,,,।

नगर पंचायत ईओ ने अलीशाह मिया आदि को सीलिंग भूमि पर किये अतिक्रमण को हटाने का भेजा नोटिस,,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
पिरान कलियर क्षेत्र व दरगाह क्षेत्र में अतिक्रमण कारियो की लंबी फेरिस्त होने के बावजूद भी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के मामले अनेक प्रकाश में आते जा रहे है।ताजा मामला नगर पंचायत कलियर के अधिशासी अधिकारी के हस्ताक्षर युक्त नोटिस ने जन्म दे दिया है ।मामला यह है कि खसरा न0 219 पर अलीशाह मिया आदि का कब्जा होने सम्बन्धी नोटिस नगर पंचायत ईओ के द्वारा भेजा गया है।ईओ द्वारा दिये नोटिस में अतिक्रमणकारी लोगो को एक सप्ताह में स्वयम अतिक्रमण हटाने की हिदायत देकर इसके उपरांत बलपूर्वक अतिक्रमण हटाने की बात कही गयी है,साथ ही अतिक्रमण हटाने हरचेखरचे की जिम्मेदारी भी अतिक्रमणकारी लोगो से वसूलने की बात कही है।अब देखना यह है कि नगर पंचायत कलियर अवैध अतिक्रमण को हटा पायेगी या नही यह तो समय ही बतायेगा।

उत्तराखंड