एस एस पी हरिद्वार ने गंगनहर कोतवाली में इरफान पुत्र हमीद निवासी रामपुर रुड़की हत्याकांड का किया खुलासा,पुलिस टीम को ढाई हजार का दिया इनाम,,,,।
रुड़की
अनवर राणा।
लड़की को तांत्रिक विद्या के जरिए वश में करने के चक्कर में युवक ने अपने पिता को भी खो दिया और तांत्रिक विद्या का उल्टा काम होने से गुस्साए युवक ने अपने साथियों के साथ मिल तांत्रिक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने पकड़े गए चारों हत्यारे को जेल भेज दिया है। गंगनहर कोतवाली में इरफान पुत्र हमीद निवासी रामपुर रुड़की हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसएससी ने बताया कि 16 जनवरी रात्रि लगभग 2:15 बजे रामपुर गांव में इरफान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में मृतक के पुत्र ने तहरीर पुलिस को दी थी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर हत्यारों की सुरागकशी के लिए अपने प्रयास तेज की। इस दौरान पुलिस को कुछ नए तथ्य मिले। जिसमें पुलिस ने शक के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लिया। पुलिस पूछताछ में राहुल पुत्र नेत्रपाल निवासी हरचंदपुर माजरा हरिद्वार, विशाल पुत्र वीर सिंह निवासी इकबालपुर जिला हरिद्वार ने बताया कि लड़की को अपने वश में करने के लिए इरफान तांत्रिक निवासी रामपुर से मिले। जहां पर इरफान ने उन्हें लड़की को वश में करने की बात कही। दोनों युवकों ने तांत्रिक को पैसे देकर ताबीज आदि टोटके करवाएं लेकिन उक्त टोटके उल्टे पड़ गए। राहुल ने बताया उन टोटकों का असर उन्हें और उनके परिवार को प्रभावित करने लगा। जिसके चलते इसी बीच संदिग्ध परिस्थितियों में राहुल के पिता नेत्रपाल की मृत्यु हो गई। राहुल ने अपने पिता की मृत्यु का कारण भी इरफान तांत्रिक को ही बताया। तांत्रिक इरफान से बदला लेने और अपने आप को तंत्र विद्या के असर से बचने के लिए उन्होंने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर इरफान तांत्रिक की हत्या करने की योजना बनाई। 16 जनवरी की रात्रि समय लगभग 2:15 बजे दो मोटरसाइकिल पर चारों सवार होकर रामपुर पहुंचे और तांत्रिक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने उनके साथियों के नाम गौरव पुत्र भानु कश्यप निवासी ग्राम जड़ौदा थाना देवबंद उत्तर प्रदेश, आकाश कुमार पुत्र पवन कश्यप निवासी ग्राम सुनहटी थाना झबरेड़ा हरिद्वार बताया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दोनों मोटरसाइकिल, तमंचा कारतूस बरामद कर लिए। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियोंं का विभिन्न धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया है। आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में गंग नहर कोतवाल मनोज कुमार मेनवाल, एसएसआई देवराज शर्मा, एसआई प्रमोद कुमार, एसआई धर्मेंद्र राठी, एसआई अजय शाह, एसआई नवीन पुरोहित, कॉन्स्टेबल बबलू आदि शामिल रहे। प्रेस वार्ता में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह मौजूद रहे। एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए नगद इनाम देने की घोषणा की है।