कॅरोना काल मे हर जिम्मेदारी को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने बखूबी निभाया, सपा नेता खालिद व मौसम ने शॉल व ट्रॉफी भेंट कर किया सम्मानित,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
सपा युजन सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं सपा नगर पंचायत प्रतियासी रहे खालिद साबरी ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल को कोरोना काल व उर्स सबीरे पाक में जबसे कार्यभार संभाला है जनता को बेहतर सुविधा दी है।उस उपलक्ष में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल के रुड़की स्थित कार्यालय में शाल व ट्राफी देकर सम्मान किया।खालिद साबरी व मास्टर मौसम ने इस मौके पर सम्मानित कर कहा कि सच्चाई व ईमानदारी से कार्य करने पर समाजवादी पार्टी ने तेजतर्रार आई ए एस अधिकारी नमामि बंसल का स्वागत व सम्मानित किया गया है।