थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी को कलियर की कमान मिलने पर हाजी अखलाक ठेकेदार ने गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
जनपद हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा एक दिन पूर्व ईमानदार,ऊर्जावान उपनिरक्षक धर्मेंद्र राठी को सुल्तानपुर चौकी इंचार्ज से थाना कलियर का पद दिया गया।थाना प्रभारी के रूप में धर्मेंद्र राठी ऐसे पहले अधिकारी है जो इससे पूर्व भी कलियर थाना की चौकी इमली खेड़ा इंचार्ज के रूप में अपनी सेवा दे चुके है।उनके कार्यकाल की जनता अभी तक प्रशंसा कर रही है। धर्मेंद्र राठी की कार्यकुशलता के कायल लोग थाना प्रभारी बनने पर उनका फूलों से स्वागत कर मुंह मुठा करा रहे है। इसी कड़ी में आज कलियर थाना पहुंचकर रुड़की रामपुर निवासी हाजी अखलाक ठेकेदार ने धर्मेंद्र राठी को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।हाजी अखलाक ठेकेदार का कहना है कि थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी मिलनसार व कार्यकुशल अधिकारियों में शुमार अधिकारी होने के साथ ही हर समय अपनी डयूटी के प्रति कर्तव्यनिष्ठ है।

