समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुरानी गंगनहर में एक हफ्ता पानी चलाने की जिला अधिकारी हरिद्वार से की मांग,,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैठक कर क्षेत्र में कोरोना के प्रकोप को कम करने के मुद्दों पर विचार विमर्श किया। समाजवादी पार्टी के पूर्व युवजन सभा अध्यक्ष मास्टर मौसम अली ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर कहा कि पुरानी गंगनहर पिरान कलियर क्षेत्र में बन्द पड़ी होने से इसके गन्दे पानी मे सांप,बिच्छू ,मगरमच्छ आदि जानवर पल रहे है,वही इस गन्दे पानी से बड़े बड़े मच्छर पनप रहे है।जिसके कारण से कोरोना के साथ साथ अन्य गम्भीर बीमारी पनपने का खतरा जनता के सिर पर मंडरा रहा है।उन्होंने बताया कि 2020 में भी समाजवादी कार्यकर्ताओ ने उच्च अधिकारियों से मिलकर पुरानी गंगनहर में पानी चलवाने का प्रयास किया था,लेकिन अधिकारियों ने ऊपर के आदेश नही होने का हवाला देकर नहर नही चलाई थी। बैठक में तय किया गया कि जिला अधिकारी से मिलकर व पत्र भेजकर कलियर क्षेत्र से गुजर रही पुरानी गंगनहर को चलाने की मांग की गई है जिससे मच्छरों के प्रकोप भी कम होगा ओर गम्भीर बीमारी पर भी रोक लगेगी।