किसानों को केंद्रीय मंत्री द्वारा मवाली कहने पर भड़के सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव,,,।
रुड़की
अनवर राणा
पिछले साल 26 नवम्बर को किसान दिल्ली में अपने खेत अपना कृषि कार्य छोड़कर देश भर का किसान आंदोलन कर रहा है।मोदी सरकार ने तीन किसान विरोधी बिल संसद में पास कर किसानों पर थोपने को लेकर किसान आंदोलन करने पर मजबूर हो रहे है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र व मोदी सरकार ने किसानों पर वाटर केनन,आँशु गैस, लाठी चार्ज चलवाने के अलावा खालिस्तानी,आतंकवादी,आन्दोलनजीवी जैसे शब्द दिये लेकिन उनकी जायज मांग एमएसपी पर गारंटी की मांग भी नही मानी गयी।उन्होंने कहा कि इस प्रकरण को केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आगे बढ़ते हुवे देश के आंदोलनकारी किसानों को मवाली तक कह डाला और इनकी तुलना मवालियों से करते हुवे कहा कि इस तरह का काम अपराध है ओर विपक्ष इनको बढ़ावा दे रहा है।उन्होंने केंद्रीय मंत्री के बयान की घोर निंदा की ओर किसानों की मांग को जायज ठहराया।

