निजामुद्दीन,फुरकान,ममता राकेश ट्रेक्टर से पहुंचे विधानसभा ,हाथों में गन्ने लेकर गन्ने का भाव निर्धारित करने,रुका हुआ भुगतान तुरन्त देने व कृषि कानूनों को वापिस लेने की मांग की,,,,,,।

निजामुद्दीन,फुरकान,ममता राकेश ट्रेक्टर से पहुंचे विधानसभा ,हाथों में गन्ने लेकर गन्ने का भाव निर्धारित करने,रुका हुआ भुगतान तुरन्त देने व कृषि कानूनों को वापिस लेने की मांग की,,,,,,।

*निजामुद्दीन,फुरकान,ममता राकेश ट्रेक्टर से पहुंचे विधानसभा ,हाथों में गन्ने लेकर गन्ने का भाव निर्धारित करने,रुका हुआ भुगतान तुरन्त देने व कृषि कानूनों को वापिस लेने की मांग की,,,,,,।*
रुड़की
अनवर राणा
विधान सभा सत्र के चलते कोंग्रेसी विधायक निजामुद्दीन,फुरकान,ममता राकेश ने अपने अपने क्षेत्रों की उपेक्षा करने विकास कार्यो की अनदेखी व केन्द्र सरकार द्वारा बनाये गये किसानों के लिये काले कानूनों का विरोध जताया है।आज काजी निजामुद्दीन विधायक के नेतृत्व में कलियर विधायक हाजी फुरकान व भगवानपुर विधायक ममता राकेश विधान सभा तक देहरादून की सड़कों पर ट्रेक्टर से पहुंचे रास्ते मे उन्होंने भाजपा सरकार के द्वारा थोपे गये तीन काले कानून को वापस लेने के सम्बंध में नारे बाजी कर वापस लेने की मांग की ओर राज्य सरकार से तुरन्त गन्ने के भाव मे बढ़ोतरी की मांग को लेकर हाथों में गन्ना लेकर विधान सभा के गेट पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया ओर सरकार को चेताते हुवे गन्ने का भाव तुरन्त बढ़ाने की मांग कर जमकर हंगामा किया ।उक्त तीनों ही विधायको की विधानसभा क्षेत्र में जनता में किसानों की बात को सरकार के कानों तक पहुंचाने के लिये प्रशंशा हो रही है।

उत्तराखंड