राव काले खां की एंट्री से होगी कलियर में भाजपा मजबूत,भाजपा बना सकती है 2022 चुनाव में मुस्लिम का चेहरा,,,,।पढ़े पूरी खबर

राव काले खां की एंट्री से होगी कलियर में भाजपा मजबूत,भाजपा बना सकती है 2022 चुनाव में मुस्लिम का चेहरा,,,,।पढ़े पूरी खबर

राव काले खां की एंट्री से होगी कलियर में भाजपा मजबूत,भाजपा बना सकती है 2022 चुनाव में मुस्लिम का चेहरा,,,,।पढ़े पूरी खबर

कलियर विधान सभा पर भाजपा उम्मीदवारों की लंबी फेहरिस्त किस की कितनी है तैयारी,,,

रुड़की
अनवर राणा
भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर मुस्लिमो का क्रेज भी अब पार्टी से जुड़ने को बेताब होता नजर आ रहा है ।इसी कड़ी में दो दिन पूर्व भाजपा के कद्दावर केबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरनन्द की अगुवाई में पूर्व वक्फ बोर्ड चेयरमैन मुस्लिम कद्दावर नेता राव काले खां बधेड़ी राजपुताना ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा में एंट्री कर जनपद हरिद्वार की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है।सूत्र तो यहां तक बयान करने लगे है कि भाजपा के मुस्लिम प्रेम व सबका साथ सबका विकास नारे को साकार करते हुवे कहीं इस बार भाजपा मुस्लिमो को प्रतिनिधित्व देने पर विचार तो नही कर रही उसी के कारण इस बार मुस्लिम बाहुल्य सीट पिरान कलियर पर लगातार दो बार मात खा चुकी भाजपा इस बार कलियर सीट पर मुस्लिम चेहरे को भी प्रतियासी बना सकती है।क्योंकि राव काले खान मुस्लिम बिरादरी में एक अच्छी छवि ओर कद्दावर नामचीन व्यक्तित्व के धनी है।इसके अलावा भी इस सीट पर भाजपा लगातार दो चुनाव में सैनी बिरादरी को खुश करने के लिये उसी बिरादरी के प्रतियासी को टिकट देकर मात खा चुकी है।इस बार भी पूर्व में दो बार मात खा चुके श्यामवीर सैनी ओर जय भगवान सैनी सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष राजबाला सैनी,मुनेश सैनी,कल्पना सैनी सहित कई बाहरी प्रतियासी भी अपनी किस्मत आजमाने के लिये एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है।अब देखना यह है कि पार्टी किसी बाहरी कद्दावर नेता को उतारकर नय्या पार लगाये या फिर इन नामचीन चेहरों में से ही किसी की किस्मत रंग लायेगी।फिलहाल मुस्लिम कद्दावर नेता राव काले खां की एंट्री ने प्रतियासियो की दावेदारी कर रहे नेताओ की धड़कने बढ़ा जरूर दी नजर आने लगी है।

उत्तराखंड