कलियर की ताजा घटना;-कार्यालय में दिन दहाड़े चोरी,रक्षक मौके पर मौजूद ,दोनों में बटवारे को लेकर हुआ समझौता,पुलिस,,,,।

कलियर की ताजा घटना;-कार्यालय में दिन दहाड़े चोरी,रक्षक मौके पर मौजूद ,दोनों में बटवारे को लेकर हुआ समझौता,पुलिस,,,,।

कलियर की ताजा घटना;-कार्यालय में दिनदहाड़े चोरी,रक्षक मौके पर मौजूद ,दोनों में बटवारे को लेकर हुआ समझौता,पुलिस,,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर दरगाह का हर मामला व व्यवस्था की जिम्मेदारी तो हाइकोर्ट के आदेश से जिला हरिद्वार के जिला अधिकारी के हाथों निहित है।परंतु उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड गाहे बगाहे हर व्यवस्था में हस्तक्षेप कर यहां की व्यवस्था को बिगाड़ने में अपने अधिनस्त कर्मियों से कोई कमी नही छोड़ रहा है।कलियर दरगाह कार्यालय वैसे तो बहुत पहले से पूरी तरह भ्र्ष्टाचार में लिप्त है जिसकी मजिस्ट्रियल शिकायत व जांच शासन स्तर से चलकर आज भी सम्बन्धित अधिकारियों के दफ्तर में धूल फांक रही है।आज की ताजा घटना ने तो यहां पर हो रही चोरियों व दरगाह के नुकसान की सारी हदें पार कर दिनदहाड़े नवचंडी जुमेरात व जुमा के रोज की रखी चादरे पर हाथ साफ किया गया,मामला इतना बढ़ा की प्रतियक्षदर्शी अक़ीददत मन्द लोगो ने मौके पर चोरी होते देख हंगामा किया तो चोरों व रक्षक सुपरवाइजर राव सिकन्दर तथा सम्बन्धित कर्मी ने चोरों से कमरा बन्द कर मामले को रफादफा करने का पूरा प्रयास किया।लेकिन हंगामा होने पर हुई भीड़ की वजह से दिनदहाड़े हुई कायारलय में रखी प्रशाद की गठरियों की चोरी का मामला क्षेत्र में आग की तरह फैल गया,लेकिन सम्बन्धित सुपरवाइजर राव सिकन्दर व सलीम नामक कर्मी ने पुलिस को अवगत न कराकर मामले को रफादफा कर दिया।अब देखना यह है कि इस हुई चोरी की घटना का संज्ञान लेकर जिला अधिकारी हरिद्वार या दरगाह प्रबंधक कोई कार्यवाही कर पाते है या नही ।

उत्तराखंड