पुलिस परिजनों का धरना समाप्त:-
आचार संहिता लागू होने से पूर्व पुलिस ग्रेड पे पर होगा विचार,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पुलिस कर्मियों के परिजन 4600 रुपये ग्रेड पे पर ग्यारह घण्टे अड़े रहे ओर आचार संहिता लगने से पहले मुख्यमंत्री के संज्ञान लेने के आस्वासन पर ही धरना स्थल से हटे।धरने को समर्थन कर रहे उत्तराखण्ड क्रांति दल के कुछ कार्यकर्ताओ को इस मौके पर गिरफ्तार भी किया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ,आई जी व डीजीपी अशोक कुमार ने भी पुलिस कर्मियों को धरना समाप्त करने के लिये समझाया लेकिन देर रात तक ग्रेड पे को लेकर पुलिस कर्मियों के परिजन अपनी मांगों पर अड़े रहे।आखिरकार मुख्यमंत्री के आस्वासन पर ही धरना समाप्त किया गया।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस परिजनों को आश्वस्त किया कि प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू होने से पूर्व ही ग्रेड पे का मामला निपटा लिया जायेगा।