ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की ने मेला क्षेत्र का भृमण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा,,,।
सफाई सुपरवाइजर को लगाई फटकार ,अनियमितता पाये जाने पर कार्यालय से सम्बंधित पर होगी कड़ी कार्यवाही,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक के आगामी 7 अक्टूबर को शुरू होने वाले उर्स की व्यवस्था के लिये ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अंशुल सिंह प्रशासन की टीम के साथ देर शाम कलियर पहुंचे।उर्स क्षेत्र के भृमण के दौरान व्याप्त गन्दगी देखकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने दरगाह सफाई सुपरवाइजर राव सिकन्दर को मौके पर ही फटकार लगाई ओर हिदायत दी कि क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दरुस्त नही हुई तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही होगी।तालाब रोड,पीपल चोक,नवाब बाजार फव्वारा चोक आदि क्षेत्र का दौरा कर अवैध अतिक्रमण को देखकर प्रबंधक से जानकारी चाही गयी तो प्रबंधक के उत्तर न देने पर उनको भी कड़ी चेतावनी दी गयी।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने दरगाह कार्यालय पहुंचकर उर्स से सम्बंधित जानकारी सम्बन्धित कर्मियों से ली।उन्होंने बताया कि कल से अवैध अतिक्रमण व दुकानों का किराया जमा न करने वालो के खिलाफ कार्यवाही के लिये टीम लगा दी गयी है ओर किसी भी तरह की दरगाह कर्मियों द्वारा की जा रही अनियमितता को बिल्कुल बर्दास्त निहि किया जायेगा उर्स में आने वाले किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो इसको लेकर कार्य किया जायेगा।