चारधाम यात्रा में श्रद्धालु जा सकेंगे बेरोकटोक,निर्धारित संख्या का आदेश कोर्ट ने किया खत्म,,,।

चारधाम यात्रा में श्रद्धालु जा सकेंगे बेरोकटोक,निर्धारित संख्या का आदेश कोर्ट ने किया खत्म,,,।

चारधाम यात्रा में श्रद्धालु जा सकेंगे बेरोकटोक,निर्धारित संख्या का आदेश कोर्ट ने किया खत्म,,,।
रुड़की
अनवर राणा।

नैनीताल हाइकोर्ट न्यायमूर्ति आरएस चौहान व आलोक वर्मा की खंडपीठ में सुनवाई के दौरान सरकार का पक्ष रखते हुवे महाधिवक्तता एसएन बाबुलकर व मुख्य स्थायी अधिवक्ता चंद्रशेखर रावत ने कहा कि चार धाम यात्रा करने के लिये कोविड को देखते हुवे कोर्ट ने पूर्व में श्रद्धालुओं की संख्या निर्धारित कर दी थी,परन्तु वर्तमान समय मे कोविड के केश में कमी के कारण निर्धारित संख्या के आदेश में संशोधन किया जाये।सरकार द्वारा दायर याचिका पर मंगलवार को सुनवाई में कोर्ट ने राज्य सरकार को बड़ी राहत दी है ओर श्रद्धालुओ की निर्धारित संख्या को हटाकर बेरोकटोक श्रद्धालुओ को चारधाम यात्रा करने के आदेश पारित कर दिये है।कोर्ट के मंगलवार को दिया आदेश से राज्य सरकार को राहत मिली है ।

उत्तराखंड