पोलोटेक्निक कॉलेज की शिक्षा ने फांसी लगाकर दी जान,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
हरियाणा अम्बाला की रहने वाली एक महिला शिक्षा ने हरिद्वार में आकर दो दिन पूर्व होटल में कमरा लिया था।कमरे का सोमवार को चेक आउट होंना था।दोपहर बाद तक कमरा न खुलने पर होटल कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कमरा खुलवाया तो महिला ने फांसी लगाकर जान दी हुई थी,पुलिस को महिला के कमरे से शोसाइड नोट भी मिला जिसमे महिला ने अपने सहकर्मीयो पर शोषण का आरोप लगाया है।नगर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि भीमगोडा क्षेत्र के गेस्ट हाउस के कमरे न0 106 में सविता 46 वर्ष पत्नी नरेश निवासी 82 ग्रेटर कैलाश कॉलोनी जंडली अम्बाला सिटी का शव फंदे से फांसी लगा मिला है उसके पास से एक शोसाइड नोट भी बरामद हुआ है।महिला के परिजनों को कोतवाली पुलिस ने सूचना दे दी है।