खिलाड़ियों व कुछ पत्रकारो के सहारे कुंवर प्रणव की पांचवी बार जीत को क्या रोक पायेंगे बाहरी उमेश कुमार शर्मा,,,।

खिलाड़ियों व कुछ पत्रकारो के सहारे कुंवर प्रणव की पांचवी बार जीत को क्या रोक पायेंगे बाहरी उमेश कुमार शर्मा,,,।

खिलाड़ियों व कुछ पत्रकारो के सहारे कुंवर प्रणव की पांचवी बार जीत को क्या रोक पायेंगे बाहरी उमेश कुमार शर्मा,,,।

युवाओ को खेल के टिप्स दिलाने के नाम पर खानपुर क्षेत्र में 26 नवम्बर को आयेंगे क्रिकेटर मोहम्मद सामी,,,।
रुड़की/खानपुर
अनवर राणा
हरीश रावत के नेतृत्व में उत्तराखण्ड की पूर्व कोंग्रेस सरकार को स्टिंग कर हिला देने वाले एक पत्रकार का गुस्सा खानपुर क्षेत्र के चार बार के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन पर उस समय देखने को मिला जब कुंवर साहब ने अपने केम्प कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान रुड़की के पत्रकार द्वारा सवाल पूछने पर उसके साथ अभद्र व्यवहार कर उसकी हैसियत पूछी गयी थी।तब रुड़की क्षेत्र के सभी पत्रकारों ने कुंवर प्रणव चैम्पियन के खिलाफ गुस्से का इजहार कर धरना प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया था।उसी कड़ी में एक प्रतिष्ठित चेनल के सीईओ उमेश कुमार शर्मा ने भी रुड़की में आकर पत्रकारों के हितों का मुद्दा उठाकर पत्रकार वार्ता कर रोष जाहिर किया था।लेकिन रुड़की के पत्रकारों को भी दूर दूर उस समय अंदाजा नही था कि उमेश शर्मा पत्रकारों के हितों की लड़ाई के सहारे अपने लिये राजनीतिक जमीन तैयार कर पत्रकारिता कम ओर चुनावी राजनीति में कूदकर जनपद हरिद्वार में खानपुर सीट पर चुनाव लड़कर यहां की राजनीति करने उतारू हो जाएंगे ऐसा किसी को भी एहसास नही था।अब देखना यह होगा कि चार बार के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन की विरासत व रियासत में उमेश कुमार सेंध लगाने में कितना कामयाब होंगे यह तो आने वाला समय ही तय करेगा,लेकिन इतना जरूर है कि चन्द पत्रकारों व खिलाड़ियों के सहारे खानपुर की जागरूक जनता इतनी जल्दी किसी भी बाहरी व्यक्ति पर भरोसा करने को बिल्कुल भी तैयार होती नही दिखायी दे रही है।कुछ भी हो ठंडी पड़ी खानपुर सीट पर उमेश कुमार ने चुनावी सरगर्मी जरूर बढाने का कार्य कर दिया है।वही बसपा प्रतियासी चो0 रविन्द्र पनियाला भी खानपुर की जनता की नब्ज लगभग 15 सालो से टटोल कर अपने पक्ष में माहौल बनाने के पक्ष में दिनरात मेहनत कर रहे है।अब यह तो आने वाला वक्त ही तय करेगा किसकी हार होगी ओर किस की जीत लेकिन कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन पांचवी बार भी खानपुर की जनता व विकास के सहारे जीत का परचम लहराने का दावा कर रहे है।

उत्तराखंड